जम्मू-कश्मीर में लगातार तीसरे दिन बर्फबारी, श्रीनगर-जम्मू नेशनल हाईवे भूस्खलन के कारण बंद | Snowfall In Jammu-Kashmir :

जम्मू-कश्मीर में लगातार तीसरे दिन बर्फबारी, श्रीनगर-जम्मू नेशनल हाईवे भूस्खलन के कारण बंद

जम्मू-कश्मीर में लगातार तीसरे दिन बर्फबारी, श्रीनगर-जम्मू नेशनल हाईवे भूस्खलन के कारण बंद

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:51 PM IST, Published Date : November 3, 2018/9:52 am IST

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में लगातार तीसरे दिन जोरदार बर्फबारी के कारण लद्दाख क्षेत्र का संपर्क कश्मीर घाटी से कटा हुआ है। यातायात पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार रात और फिर शनिवार सुबह जोरदार बर्फबारी हुई और इस कारण शनिवार को यातायात स्थगित कर दिया गया है। कश्मीर को पूरे देश से जोड़ने वाला 300 किमी लंला श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग भूस्खलन के कारण शनिवार को बंद रहा।

वहीं मध्य कश्मीर के सोनमर्ग में मंगलवार से ही आवश्यक सामग्री को ले जा रहे ट्रकों तथा तेल टैंकरों को रोक कर रखा गया है। कश्मीर जाने वाले खाली ट्रकें और तेल टैंकर भी जोजिला की दूसरी तरफ द्रास, कारगिल और मीनमार्ग में फंसे हुए हैं। पुलिस के अनुसार, ‘कश्मीर जाने वाले वाहनों को सुबह जाने की अनुमति दी जा रही है और और यहां से जोजिला की तरफ दोपहर बाद ही वाहनों को भेजा जा रहा है ताकि ट्रैफिक जाम से बचा जा सके

यह भी पढ़ें : तालिबान के गॉडफादर कहे जाने वाले समी-उल-हक की पाकिस्तान में हत्या 

इधर कश्मीर को देश से जोडऩे वाला 300 किमी लंबी श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग भूस्खलन के कारण शनिवार को बंद रहा। ऐतिहासिक मुगल रोड पर भारी बारिश के बाद बर्फबारी और सड़क पर फिसलन के कारण आज लगातार तीसरे दिन भी इसे बंद रखा गया। पुंछ के एसएसपी राजीव पाण्डे ने आज सुबह ट्वीट किया कि, ‘आज सुबह भारी बर्फबारी के कारण पीर की गली में फंसे लगभग 60 ट्रक चालकों को भारतीय सेना (6 सेक्टर, 16 आरआर) रोमियो फोर्स की मदद से बचाया गया

वेब डेस्क, IBC24