सोशल साइट्स चाइल्ड पोर्न पर सख्त, गूगल, याहू और फेसबुक ने ब्लॉक किए संबंधित कीवर्ड | Social sites strict on child porn

सोशल साइट्स चाइल्ड पोर्न पर सख्त, गूगल, याहू और फेसबुक ने ब्लॉक किए संबंधित कीवर्ड

सोशल साइट्स चाइल्ड पोर्न पर सख्त, गूगल, याहू और फेसबुक ने ब्लॉक किए संबंधित कीवर्ड

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:08 PM IST, Published Date : December 22, 2018/11:35 am IST

नई दिल्ली। सोशल साइट्स गूगल, फेसबुक, याहू और माइक्रोसॉफ्ट ने चाइल्ड पोर्नोग्राफी और चाइल्ड सेक्सुअल वाइलेंस से संबंधित कीवर्ड्स को ब्लॉक करना शुरू कर दिया है। ये जानकारी ईटी के हवाले से मिली है। कुछ महीने पहले सुप्रीम कोर्ट ने कई टेक कंपनियों पर 1 लाख रुपये का जुर्माना लगाया था। क्योंकि ये कंपनियां चाइल्ड पोर्न कंट्रोल करने को लेकर अपने प्लान की जानकारी कोर्ट को नहीं दे रही थीं।

पढ़ें- वन विभाग में होगी भर्ती, 12वीं पास कर सकते हैं आवेदन

अब चाइल्स सेक्स, चाइल्ड पोर्न और रेप वीडियो जैसे टर्म सर्च करने पर वार्निंग दी जाती है और बताया जाता है कि ये भारतीय कानून के तहत गैरकानूनी है। साथ ही यहां एमएचए के साइबरक्राइम पोर्टल को रिपोर्ट करने के लिए विकल्प भी दिया जाता है और चाइल्डलाइन हेल्पलाइन भी दी जाती है। अंग्रेजी के अलावा हिंदी कीवर्ड और अन्य भाषाओं को भी ब्लॉक में शामिल किया गया है।