सरकार का शिक्षाकर्मियों के लिए हुआ नरम व्यवहार | Soft behavior for the government's education workers

सरकार का शिक्षाकर्मियों के लिए हुआ नरम व्यवहार

सरकार का शिक्षाकर्मियों के लिए हुआ नरम व्यवहार

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:01 PM IST, Published Date : December 11, 2017/7:30 am IST

राज्य सरकार के रुख को देखते हुए लग रहा है की अब वो भी शिक्षाकर्मियों के दर्द को समझने की कोशिश में हैं। इसी के चलते पंचायत विभाग ने सभी जिला पंचायत और जनपद पंचायतों आदेश भेजा है जिसके तहत लिखा है कि जो शिक्षाकर्मियों हड़ताल में गए हुए थे उनकी वेतन न काटी जाये।

 ये भी पढ़े –शिक्षाकर्मियों को दी गयी नई जिम्मेदारी ,सरकारी कार्यक्रम में भीड़ जुटाने की

शिक्षाकर्मियों ने संविलय और वेतन वृद्धि को लेकर 20 नवंबर से 4 दिसंबर तक हड़ताल किया था. इस दौरान सरकार के साथ हुए समझौते के तहत 4 दिसंबर को शिक्षाकर्मियों ने आधी रात अपनी हड़ताल खत्म कर दी. हड़ताल के दौरान प्रशासन ने इन्हें रायपुर में जगह नहीं दी. जिसे लेकर काफी हंगामा हुआ.हड़ताल के बाद सरकार ने बर्खास्त शिक्षाकर्मियों को बहाल कर दिया. अब ये नई राहत दे दी है.जिसके तहत  शिक्षाकर्मियों को बड़ी राहत देते हुए हड़ताल अवधि का वेतन जारी करने के आदेश दिया है.

 ये भी पढ़े –शिक्षाकर्मियों को शासन का नया आदेश फरवरी 2018 तक सभी छुट्टी रद्द