सोनमणि बोरा ने राजिम कुंभ मेले की तैयारियों का लिया जायजा | Sonamani Bora takes preparations for Rajim Kumbh Mela

सोनमणि बोरा ने राजिम कुंभ मेले की तैयारियों का लिया जायजा

सोनमणि बोरा ने राजिम कुंभ मेले की तैयारियों का लिया जायजा

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 09:01 PM IST, Published Date : January 5, 2018/10:21 am IST

रायपुर- छत्तीसगढ़ में प्रति वर्ष लगने वाले कुम्भ मेले की तैयारी अब जोरो पर शुरू हो गयी है। इसी के चलते आज  धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग केे सचिव  सोनमणि बोरा ने  राजिम कुंभ कल्प मेले की तैयारियों का जायजा लिया तथा मेला क्षेत्र में जनता की सुविधा एवं सुरक्षा केेे लिए कार्य योजना बनाकर उसे क्रियान्वित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।आपको बता दे इस बार मेला माघ पूर्णिमा 31 जनवरी से शुरू  होकर 16 फरवरी तक चलेगा। 

 उन्होंने राजिम के त्रिवेणी संगम पर मुख्य मंच, लक्ष्मण झूला, लोमस ऋषि आश्रम, कुलेश्वर महादेव मंदिर एवं सम्पूर्ण मेला क्षेत्र का अवलोकन किया। इस दौरान अधिकारियों को उन्हें सौंपे गए दायित्वों को समय-सीमा के भीतर पूरा करने के निर्देश दिए।  श्री बोरा ने संगम पर बने रहे लक्ष्मण झूला को मजबूत एवं आकर्षक बनाने जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया, साथ ही निर्माण कार्य को बरसात के पूर्व अर्थात जून-जुलाई2018  तक पूरा करने कहा गया। धर्म एवं आस्था के प्रतीक राजिम कुंभ में हर साल हजारों श्रद्धालु आते है, इनकी सुरक्षा एवं सुविधा को ध्यान में रखते हुए सभी जरूरी तैयारियां की जा रही है।   राजिम कुंभ के कारण ही आज छत्तीसगढ़ की विश्वव्यापी पहचान बनी है। राजिम के परम्परागत पून्नी मेले की गरिमा और बढ़ गई है।