TMC को लगा एक और बड़ा झटका, सुवेंदु अधिकारी के भाई सौमेंदु अधिकारी ने थामा भाजपा का दामन | Soumendu Adhikari, former Chairperson of Contai Municipality, joins Bharatiya Janata Party

TMC को लगा एक और बड़ा झटका, सुवेंदु अधिकारी के भाई सौमेंदु अधिकारी ने थामा भाजपा का दामन

TMC को लगा एक और बड़ा झटका, सुवेंदु अधिकारी के भाई सौमेंदु अधिकारी ने थामा भाजपा का दामन

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:06 PM IST, Published Date : January 1, 2021/1:21 pm IST

कोलकाता: विधानसभा चुनाव के आगाज से पहले पश्चिम बंगाल के सियासी गलियारों में सरगर्मी चरम पर है। सियासी सरगर्मी के बीच टीएमसी को लगातार झटके लग रहे हैं। इसी बीच एक बड़ी खबर आई है। खबर है कि टीएमसी को शुक्रवार को एक और बड़ा झटका लगा है। बताया जा रहा है कि कोंताई नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष और भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी के भाई सौमेंदु अधिकारी ने भाजपा का दामन थाम लिया है। बता दें कि सुवेंदु अधिकारी ने पहले ही इस बात का ऐलान कर दिया था।

Read More: आज से संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का सदस्य होगा भारत, कई मुद्दों पर चीन को मिलेगी चुनौती

सौमेंदु अधिकारी के भाजपा में शामिल होने के बाद भाई सुवेंदु अधिकारी ने कहा है कि हम इस लड़ाई को जीतेंगे। एक नई सरकार बनाई जाएगी जो नरेंद्र मोदी के आदर्शों को आगे बढ़ाएगी और राज्य को ‘सोनार बांग्ला’ बनाने का वादा करेगी।

Read More: नए साल के पहले दिन मिल सकता है कोरोना वैक्सीन का तोहफा, सब्जेक्ट एक्सपर्ट कमेटी की बैठक जारी

इससे पहले सुवेंदु ने पूर्व मेदिनीपुर में एक बैठक में कहा कि सौमेन्दु कुछ पार्षदों और तृणमूल कांग्रेस के 5,000 कार्यकर्ताओं के साथ दिन में भगवा पार्टी में शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि तर्णमूल कांग्रेस जल्द ही ढह जाएगी। उन्होंने तृणमूल कांग्रेस के स्थापना दिवस के अवसर पर कहा ,‘‘ मेरा छोटा भाई सौमेन्दु कोन्टाई में आज भाजपा में शमिल होगा। उसके साथ कई पार्षद और तृणमूल कांग्रेस के जमीनी स्तर के 5,000 कार्यकर्ता होंगे। तृणमूल कांग्रेस शीघ्र ही ढह जाएगी।’’

Read More: टेस्ट टीम में शारदुल ठाकुर और टी नटराजन को मिली जगह, उमेश यादव और मोहम्मद शमी हुए बाहर

 

 
Flowers