स्पेसएक्स रॉकेट से सफलतापूर्वक अलग होकर ड्रैगन कैप्सूल अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष केन्द्र रवाना | SpaceX Dragon capsule successfully attached to the International Space Station via

स्पेसएक्स रॉकेट से सफलतापूर्वक अलग होकर ड्रैगन कैप्सूल अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष केन्द्र रवाना

स्पेसएक्स रॉकेट से सफलतापूर्वक अलग होकर ड्रैगन कैप्सूल अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष केन्द्र रवाना

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:17 PM IST, Published Date : March 3, 2019/12:53 pm IST

नासा। अपने प्रक्षेपण के बाद से पृथ्वी की 18 परिक्रमाएं करने के बाद,स्पेसएक्स ड्रैगन कैप्सूल सफलतापूर्वक 5:51 बजे ईटी में “सॉफ्ट कैप्चर” के माध्यम से अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से जुड़ गया है। ज्ञात हो कि सएक्स रॉकेट से सफलतापूर्वक अलग हुआ ड्रैगन कैप्सूल अंतरिक्ष के क्षेत्र में काम करने वाली अमेरिका की निजी कंपनी ‘स्पेसएक्स’ का नया क्रू ड्रैगन अंतरिक्ष यात्री कैप्सूल शनिवार को अपने ‘फाल्कन 9 रॉकेट’ के जरिए फ्लोरिडा से सफल प्रक्षेपण के बाद अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष केन्द्र रवाना हो गया।

<blockquote class=”twitter-tweet”><p lang=”en” dir=”ltr”>NASA: After making 18 orbits of Earth since its launch, SpaceX Dragon capsule successfully attached to the International Space Station via “soft capture” at 5:51am ET while the station was traveling just north of New Zealand. <a href=”https://t.co/GV76JBZK64″>pic.twitter.com/GV76JBZK64</a></p>&mdash; ANI (@ANI) <a href=”https://twitter.com/ANI/status/1102164333386178560?ref_src=twsrc%5Etfw”>March 3, 2019</a></blockquote> <script async src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” charset=”utf-8″></script>

 

ज्ञात हो कि प्रक्षेपण के दौरान यान पर ‘रिप्ले’ नामक एक डमी बैठाया गया था। यह प्रक्षेपण पहले मानवयुक्त प्रायोगिक यान के लिए अभ्यास के तौर पर किया गया है। इस साल के अंत तक नासा के दो अंतरिक्षयात्रियों के साथ स्पेसएक्स के यान के अंतरिक्ष में जाने की संभावना है। ‘स्पेस एक्सप्लोरेशन टेक्नॉलजी कॉर्पोरेशन’ को ‘स्पेस एक्स’ के नाम से जाना जाता है। यह एक निजी अमेरिकी एयरोस्पेस निर्माता और अंतरिक्ष परिवहन सेवा कंपनी है। स्पेसएक्स ने बाद में फाल्कन लॉन्च वाहन परिवार और ड्रैगन अंतरिक्ष यान परिवार विकसित किया है, जो वर्तमान में पृथ्वी कक्षा में पेलोड वितरित करता है।