पश्चिम बंगाल, सांतरागाछी स्टेशन के फुटब्रिज पर भगदड़, 2 की मौत 20 घायल | Stampede on Foot Bridge :

पश्चिम बंगाल, सांतरागाछी स्टेशन के फुटब्रिज पर भगदड़, 2 की मौत 20 घायल

पश्चिम बंगाल, सांतरागाछी स्टेशन के फुटब्रिज पर भगदड़, 2 की मौत 20 घायल

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:00 PM IST, Published Date : October 23, 2018/3:56 pm IST

कोलकाता। पश्चिम बंगाल के हावड़ा स्थित सांतरागाछी स्टेशन पर 3 ट्रेन के एक साथ आने से फुटब्रिज पर यात्रियों में भगदड़ मच गई। इस भगदड़ में दो लोगों की मौत हो गईजबकि 20 लोग घायल हो गए हैं। घायलों में कई बच्चे व महिलाएं भी शामिल हैं। इनमें पांच की हालत गंभीर बता जा रही है।

बताया जा रहा है कि सांतरागाछी स्टेशन के दो और तीन नंबर प्लेटफॉर्म पर एक साथ ही लोकल व एक्सप्रेस ट्रेनों के आने की घोषणा हुईघोषणा के बाद यात्रियों में 23 नंबर प्लेटफार्म में जाने के लिए बने फुटब्रिज पर अफरा-तफरी मच गई। इससे फुटब्रिज पर भारी भगदड़ मच गई। इस भगदड़ में  कई यात्री कुचल गए।

यह भी पढ़ें : बेटे की मौत की गुत्थी सुलझाने पिता ने नौकरी छोड़ी,दो साल खुद की जांच से मालूम चला कि हत्या थी 

पुलिस के मुताबिक घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यात्रियों का आरोप है कि स्टेशन पर इस तरह की घटनाएं अक्सर होती हैंलेकिन मंगलवार को एक साथ दो प्लेटफार्म पर ट्रेन आने से फुटब्रिज पर अफरा-तफरी मच गई, जिससे यह घटना हुईवहीं रेलवे ने घटना की जांच का आदेश दिया है। वहीं मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी ने इसके लिए रेलवे को जिम्मेदार ठहराया है।

वेब डेस्क, IBC24