आज से छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र का आगाज, 1 मार्च को बजट पेश करेंगे CM भूपेश बघेल, शाम को कांग्रेस-BJP विधायक दल बनाएंगे रणनीति | Starting of budget session of Chhattisgarh Legislative Assembly from today CM Bhupesh Baghel will present the budget on March 1

आज से छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र का आगाज, 1 मार्च को बजट पेश करेंगे CM भूपेश बघेल, शाम को कांग्रेस-BJP विधायक दल बनाएंगे रणनीति

आज से छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र का आगाज, 1 मार्च को बजट पेश करेंगे CM भूपेश बघेल, शाम को कांग्रेस-BJP विधायक दल बनाएंगे रणनीति

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:24 PM IST, Published Date : February 22, 2021/2:07 am IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र आज से शुरू हो रहा है, जो 26 मार्च तक चलेगा। इस दौरान 24 बैठकें होंगी। पहले दिन आज राज्यपाल अनुसुइया उइके का अभिभाषण होगा, 25 और 26 फरवरी को राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा होगी।
Read More: MBBS छात्र बन गया ठग! BSP में नौकरी लगाने के नाम पर लगाया लाखों का चूना, चढ़ा पुलिस के हत्थे

1 मार्च को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल वित्त मंत्री के रूप में बजट पेश करेंगे। 2 और 3 मार्च को बजट पर सामान्य चर्चा होगी। 4 मार्च से 23 मार्च तक बजट अनुदान मांगों पर चर्चा होगी।

Read More: एक ही दिन में 25 कोरोना मरीजों की मौत, इस प्रदेश में 24 घंटे के भीतर 6971 नए संक्रमितों की पुष्टि

जानकारी के मुताबिक, बजट सत्र में 2 हजार 3 सौ 50 प्रश्न लगाए गए हैं, इसमें 1 हजार 262 तारांकित और 1 हजार 88 अतारांकित प्रश्न लगाए गए हैं। दूसरी ओर विपक्ष ने धान खरीदी, धान का उठाव, किसानों की खुदकुशी, प्रदेश में लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति, महिलाओं और युवतियों के खिलाफ बढ़ते अपराध समेत कई मुद्दों पर सरकार को घेरने की तैयारी की है। ऐसे में विधानसभा का बजट सत्र हंगामेदार होने की संभावना है। इधर, आज शाम कांग्रेस और BJP.. दोनों ही पार्टियां विधायक दल की बैठक भी करने वाले हैं।

 
Flowers