पौने चार लाख अधिकारी-कर्मचारियों को महंगाई भत्ता देने की तैयारी में राज्य सरकार, इधर कुछ संगठनों ने किया 1 नवंबर को ​सत्याग्रह का ऐलान | State government, in preparation of giving dearness allowance to 2.5 lakh officers and employees,

पौने चार लाख अधिकारी-कर्मचारियों को महंगाई भत्ता देने की तैयारी में राज्य सरकार, इधर कुछ संगठनों ने किया 1 नवंबर को ​सत्याग्रह का ऐलान

पौने चार लाख अधिकारी-कर्मचारियों को महंगाई भत्ता देने की तैयारी में राज्य सरकार, इधर कुछ संगठनों ने किया 1 नवंबर को ​सत्याग्रह का ऐलान

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:00 PM IST, Published Date : October 31, 2020/12:48 pm IST

रायपुर। प्रदेश के पौने चार लाख अधिकारी कर्मचारियों को सरकार महंगाई भत्ते की तीसरी किस्त देने वाली है। इससे बाजार में करीब पांच सौ करोड़ आएंगे और कोरोना से संकट में आए कर्मचारी और अधिकारी के परिवार अच्छे से दीपावली मना पाएंगे। कर्मचारियों की मांग है कि सरकार महंगाई भत्ते की एक किस्त दिवाली से पहले दे, जो जुलाई से ड्यू है। इन्हीं मांगों को लेकर छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन का एक दल मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मिला था।

ये भी पढ़ें:शिक्षाकर्मियों को बड़ी सौगात, 7,925 व्याख्याताओं के संविलियन आदेश जारी

फेडरेशन के प्रवक्ता विजय झा का कहना है कि मुख्यमंत्री से मुलाकात सार्थक थी। मरवाही उपचुनाव को देखते हुए 3 नवंबर तक सरकार किसी तरह की कोई घोषणा नहीं कर सकती लेकिन उन्हें विश्वास है कि दीपावली से पहले मुख्यमंत्री प्रदेश के अधिकारी कर्मचारियों को आर्थिक उपहार जरूर देंगे। इधर पुराने कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन से अलग होकर बने एक नए फेडरेशन …से जुड़े दल आंदोलन करने के मूड में है, छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन से जुड़े कुछ संगठन 1 नवंबर स्थापना दिवस के दिन प्रदेश भर में सत्याग्रह करने जा रहे हैं। जिसके बाद संगठन के कर्मचारी सामूहिक अवकाश लेकर आंदोलन करेंगे।

ये भी पढ़ें: इस राज्योत्सव बिजली की रोशनी से जगमगाएंगे वनांचल के 23 गांव, करीब 9…

अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन के संयोजक अनिल शुक्ला के अनुसार 8 तारीख को मुख्यमंत्री से मिलकर 11 सूत्रीय मांग संबंधी ज्ञापन दिया गया था। इसमें आर्थिक मांगो सहित जॉब सिक्योरिटी, नियमितीकरण, कोरोना वारियर्स के भत्ते की मांग की गई थी। लेकिन मांग पर पहल नहीं होने के कारण से 1 नवंबर स्थापना दिवस को सत्याग्रह करने जा रहे हैं। इसके लिए फेडरेशन के तमाम पदाधिकारियों ने आज रायपुर के अलग-अलग कार्यालय में जाकर कर्मचारियों से सत्याग्रह मैं शामिल होने की अपील की।

ये भी पढ़ें: सीएम बघेल 1 नवंबर को करेंगे ट्राइबल टूरिज्म सर्किट के 5 नए टूरिस्ट …

 
Flowers