टिड्डी दल से प्रभावित किसानों को मुआवजा देगी प्रदेश सरकार, राजस्व विभाग करेगा नुकसान का आंकलन | State government will give compensation to farmers affected by locust

टिड्डी दल से प्रभावित किसानों को मुआवजा देगी प्रदेश सरकार, राजस्व विभाग करेगा नुकसान का आंकलन

टिड्डी दल से प्रभावित किसानों को मुआवजा देगी प्रदेश सरकार, राजस्व विभाग करेगा नुकसान का आंकलन

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:20 PM IST, Published Date : May 25, 2020/11:59 am IST

भोपाल। कोरोना महामारी संकट काल में टिड्डियों ने किसानों की मुसीबत और बढ़ा दी है। फसलों को नुकसान पहुंचाने के बाद अब मध्यप्रदेश सरकार ने मुआवजे का ऐलान किया है।

Read More News:टीम इंडिया के तेज गेदबाज मोहम्मद शमी की वाइफ ने शेयर किया नया वीडियो, लिखा-हाथी 

कृषि मंत्री कमल पटेल ने आज टिड्डी दल से प्रभावित हरदा जिले के मसनगांव में निरीक्षण किया। वहीं प्रभावित किसनों को मुआवजा देने की बात कही है। बताया कि राजस्व विभाग नुकसान का आंकलन करेगा। वहीं अधिक मात्रा में नुकसान होने पर​ किसानों को मुआवजा दिया जाएगा।

Read More News:हो गया चांद का दीदार, आज देशभर में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मनाई जा रही मीठी ईद

बता दें कि टिड्डियों का आतंक न सिर्फ मध्यप्रदेश में है बल्कि राजस्थान में फसलों को भारी नुकसान पहुंचाया है। बताया जा रहा है कि टिड्डियों का यह दल पाकिस्ता से आया है। राजस्थान और मध्यप्रदेश के बाद यह दल ने उत्तर प्रदेश की ओर रूख कर गया है।

Read More News: जैविक सब्जियां एवं कृषि उत्पादों के लिए सुलभ सुविधा, एक कॉल में घर बैठे मिलेंगे