राजधानी से एयर कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए प्रदेश सरकार का प्रयास, जल्द यहां के लिए शुरू हो सकती है उड़ान | Bhopal news, Minister P C Sharma , State government's effort to increase air connectivity to the capital, Flight can start here soon

राजधानी से एयर कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए प्रदेश सरकार का प्रयास, जल्द यहां के लिए शुरू हो सकती है उड़ान

राजधानी से एयर कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए प्रदेश सरकार का प्रयास, जल्द यहां के लिए शुरू हो सकती है उड़ान

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:09 PM IST, Published Date : August 22, 2019/6:17 am IST

भोपाल। मध्यप्रदेश के जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा भोपाल से अलग-अलग शहरों के बीच एयर कनेक्टिविटी बढ़ाने को लेकर चर्चा की है। मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि जल्द ही भोपाल से दूसरे शहरों के लिए साथ ही दुबई के लिए सीधी फ्लाइट सेवा प्रारंभ करने के लिये विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया जाएगा।

ये भी पढ़ें: केंद्र के पेंशनभोगियों के लिए खुशखबरी! 30 लाख से ज्यादा कर्मचारियों और पेंशनधारियों को 

बता दे कि प्रदेश में कमलनाथ सरकार आने के बाद से देश के अलग-अलग शहरों से भोपाल को एयर कनेक्टिविटी के माध्यम से जोड़ा गया है। श्रीनगर, कोलकाता, चेन्नई, कोच्चि और गोवा के लिए भी सीधी उड़ाने शुरू करने के साथ अंतरराष्ट्रीय उड़ान दुबई के लिये शुरू करने पर चर्चा की गई है।

ये भी पढ़ें: कलेक्टर ने स्वास्थ्य आयुक्त को भेजी फाइल, 60 पेज की तैयार हुई आंखफोड़वा कांड की रिपोर्ट

मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि शीघ्र ही देश के दिल भोपाल को देश के सभी प्रमुख हवाई अड्डों से एयर कनेक्टिविटी माध्यम से जोड़ दिया जाएगा।