जीरम मामले में राज्य सरकार की याचिका खारिज, 5 लोगों की गवाही को दी गई थी चुनौती | State government's plea rejected in Jeeram case, 5 people's testimony was challenged

जीरम मामले में राज्य सरकार की याचिका खारिज, 5 लोगों की गवाही को दी गई थी चुनौती

जीरम मामले में राज्य सरकार की याचिका खारिज, 5 लोगों की गवाही को दी गई थी चुनौती

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:20 PM IST, Published Date : January 29, 2020/5:55 am IST

बिलासपुर, छत्तीसगढ़। जीरम मामले में राज्य सरकार की याचिका हाईकोर्ट ने खारिज कर दी है। झीरम आयोग के फैसले को चुनौती देने के लिए याचिका लगाई गई थी। 

पढ़ें- दुर्ग जिला पंचायत चुनाव का परिणाम जारी, जिला पंचायत अध्यक्ष और भाजपा उम्मीदवार माया बेलचंदन ने मा…

5 लोगों की गवाही को चुनौती देने के लिए लगी थी याचिका। एक टेक्निकल एक्सपर्ट की गवाही सहित तीन आवेदनों को निरस्त किए जाने को भी दी थी चुनौती। शासन ने डिवीजन बेंच में दायर की थी रिट याचिका।

पढ़ें- आंगनबाड़ी केंद्रों में अब स्थानीय भाषा एवं बोली में दी जाएगी शिक्षा,…

हाईकोर्ट की सिंगल बेंच द्वारा याचिका पहले ही हो चुकी थी खरिज। महाधिवक्ता सतीश चंद्र वर्मा के मुताबिक सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की जाएगी।

पढ़ें- राजधानी में ‘सीएम की पाठशाला’, ऐसे रहेगा मुख्यमंत्री का कार्यक्रम…..

हाई कोर्ट की चीफ जस्टिस की डिवीजन बेंच ने मामले पर सुनवाई कर फैसला सुनाया है।