अस्पताल मर्च्यूरी में रखे शव के कंकाल बनने का मामला, राज्य मानव अधिकार आयोग ने लिया संज्ञान, IBC24 ने दिखाई थी खबर | State Human Rights Commission has taken cognizance of the case of the body of skeletons

अस्पताल मर्च्यूरी में रखे शव के कंकाल बनने का मामला, राज्य मानव अधिकार आयोग ने लिया संज्ञान, IBC24 ने दिखाई थी खबर

अस्पताल मर्च्यूरी में रखे शव के कंकाल बनने का मामला, राज्य मानव अधिकार आयोग ने लिया संज्ञान, IBC24 ने दिखाई थी खबर

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:03 PM IST, Published Date : September 16, 2020/1:05 pm IST

भोपाल। इंदौर एमवाई अस्पताल के मर्च्यूरी में महीनों से रखे शव के कंकाल बनने के मामले में IBC24 द्वारा खबर दिखाए जाने के बाद राज्य मानव अधिकार आयोग ने संज्ञान लिया है। इसे लेकर आयोग ने नोटिस जारी किया है।

ये भी पढ़ें:प्यारे मियां के फर्जीवाड़े में उलझे अभिनेता रज़ा मुराद, पुलिस को दिए बयान में कहा ‘मेरे नाम का किया गया गलत उपयोग’..जानिए मामला

आयोग ने इंदौर कलेक्टर, एसपी के साथ एमवाय अस्पताल अधीक्षक को नोटिस जारी किया है और मामले में जांच प्रतिवेदन मांगा है। बता दें कि सोशल मीडिया में वीडियो वायरल होने के बाद IBC24 ने इसे मानवता के प्रति गंभीर लापरवाही मानते हुए प्रमुखता से इस खबर को दिखाया था। वहीं अस्पताल की इस बड़ी लापरवाही को उजागर किया था।

ये भी पढ़ें: कैबिनेट मंत्री ने मोबाइल वैन के जरिए की जनसभाएं, जन…

गौरतलब है कि एमवाई अस्पताल के मर्च्यूरी में महीनों से एक शव पड़ा रहा जिसमें कीड़े लग गए और वह शव पूरी तरह से कंकाल में तब्दील हो गया था।

 
Flowers