मप्र : साउथ एशियन चैंपियनशिप में प्रदेश के खिलाड़ी ने जीता गोल्ड | State Player won gold at south Asian Championship

मप्र : साउथ एशियन चैंपियनशिप में प्रदेश के खिलाड़ी ने जीता गोल्ड

मप्र : साउथ एशियन चैंपियनशिप में प्रदेश के खिलाड़ी ने जीता गोल्ड

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:10 PM IST, Published Date : August 10, 2017/6:46 am IST

 

कुछ कर गुजरने की ललक और इरादे फौलादी हो तो परेशानियां खुद इंसान के आगे घुटने टेक देती हैं, ऐसा ही कर दिखाया है बैतूल के एक होनहार कराते खिलाडी कपिल खातरकर ने…जिसने साउथ एशियन चेंपियनशिप में देश को कराते में गोल्ड मेडल दिलाकर, देश का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है।

हालांकि यहां तक का सफर कपिल के लिए बेहद कठिन था, लेकिन उसने हिम्मत नहीं हारी, उसने जिला कलेक्टर और जनसहयोग से धन राशि इकट्ठी की और कोलंबों में आयोजित होने वाली इस कराते चेंपियनशिप में हिस्सा लिया, जहां उसने श्रीलंका के खिलाडी को 8-0 से हराकर देश के लिए सोने का तमगा हासिल कर प्रदेश ही नहीं देश का नाम रोशन किया, वहीं इस कामयाबी के बाद कपिल ने उसे सहयोग करने वाले सभी लोगों का शुक्रियदा किया साथ ही जिले के खिलाड़ियों के लिए सुविधाएं देने की मांग भी सरकार से की।