बीजेपी विधायक के एक और विवादित बयान पर प्रदेशाध्यक्ष की लीपापोती, "खाली हाथ नहीं " का समझाया अर्थ | State president's scuffle over another controversial statement of BJP MLA Explained meaning of "not empty handed"

बीजेपी विधायक के एक और विवादित बयान पर प्रदेशाध्यक्ष की लीपापोती, “खाली हाथ नहीं ” का समझाया अर्थ

बीजेपी विधायक के एक और विवादित बयान पर प्रदेशाध्यक्ष की लीपापोती, "खाली हाथ नहीं " का समझाया अर्थ

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:28 PM IST, Published Date : November 5, 2019/9:34 am IST

जबलपुर । बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष राकेश सिंह ने इंदौर से बीजेपी विधायक आकाश विजयवर्गीय का बचाव किया है। विधायक आकाश के खाली हाथ ना घूमने के बयान पर राकेश सिंह ने इसका अर्थ समझाया है।

ये भी पढ़ें- प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के 6000 पाने के लिए किसान खुद कर सकत…

बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष राकेश सिंह ने कहा कि आकाश के साथ किसानों और कार्यकर्ताओं का हाथ है इसलिए खाली हाथ नहीं हैं। पशु संजीविनी सेवा पर शुल्क लगाने पर राकेश सिंह ने कहा कि सरकार का ये कदम जनता के साथ एक और धोखा है ।

ये भी पढ़ें- भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का विवादित बयान, कहा- जो गो मांस खाते हैं, उन्…

वहीं गौ शाला खोलने के वादे पर राकेश सिंह ने सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि सरकार इस पर गौ सेवा शुल्क लगा रही है जो अनुचित है।

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/1K-ULrRMrN4″ frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>