बहुचर्चित हत्याकांड : नाना-नानी की हत्या के आरोपी मामा के पक्ष में मुख्य गवाह भांजे का बयान, हाईकोर्ट ने सुनवाई पर लगाया स्टे | Statement of the main witness nephew in favor of maternal uncle accused of killing grand father and mother

बहुचर्चित हत्याकांड : नाना-नानी की हत्या के आरोपी मामा के पक्ष में मुख्य गवाह भांजे का बयान, हाईकोर्ट ने सुनवाई पर लगाया स्टे

बहुचर्चित हत्याकांड : नाना-नानी की हत्या के आरोपी मामा के पक्ष में मुख्य गवाह भांजे का बयान, हाईकोर्ट ने सुनवाई पर लगाया स्टे

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:05 PM IST, Published Date : October 25, 2019/5:18 am IST

दुर्ग। बहुचर्चित रावलमल जैन और उनकी पत्नी सूरजी देवी हत्याकांड प्रकरण की सुनवाई पर हाईकोर्ट ने स्टे लगा दिया है। इस प्रकरण में मुख्य गवाह सौरभ गोलछा ने ट्रायल के दौरान आरोपी संदीप जैन के पक्ष में बयान दिया था। मुख्य गवाह सौरभ गोलछा ने आरोपी को सपोर्ट किया है। इसलिए विशेष लोक अभियोजक सुरेश प्रसाद शर्मा दोबारा परीक्षण करना चाहते थे।

यह भी पढ़ें —10 गांव के किसान अपनी किस्मत पर बहा रहा आंसू, बोले- नहीं मनाएंगे दिवाली

इस मामले में विशेष लोक अभियोजक ने पहले तत्कालीन विशेष न्यायाधीश मंसूर अहमद के समक्ष आवेदन प्रस्तुत किया था, जिसे न्यायाधीश ने खारिज कर दिया। आवेदन खारिज होने पर विशेष लोक अभियोजक ने विधि विधायी विभाग के माध्यम से पुन: प्रतिपरीक्षण के लिए हाईकोर्ट में आवेदन प्रस्तुत किया था। हाईकोर्ट ने विशेष लोक अभियोजक के आवेदन को स्वीकार करते हुए प्रकरण की सुनवाई पर स्थगन आदेश जारी किया है।

यह भी पढ़ें — अवैध रेत उत्खनन पर कार्रवाई, राजस्व विभाग ने रेत ले जा रही 14 गाड़ियों को किया जब्त

वहीं आरोपी संदीप जैन को अपना पक्ष रखने के लिए नोटिस जारी करते हुए तीन सप्ताह का समय दिया है। इस बहुचर्चित प्रकरण में विवेचना अधिकारी भावेश साव का प्रतिपरीक्षण होना था। भावेश साव न्यायालय में उपस्थित भी हुए, लेकिन न्यायाधीश ने हाईकोर्ट के आदेश का हवाला देते हुए कार्रवाही आगामी तिथि तक के लिए टाल दी।

यह भी पढ़ें — भोपाल को दो भागों में बॉटने की प्रक्रिया तेज, नगरीय प्रशासन मंत्री के पास पहुंची बॅटवारे की फाइल

बता दें कि मुख्य गवाह सौरभ गोलछा आरोपी संदीप जैन का भांजा है। सुनवाई के दौरान सौरभ ने घटना का समर्थन तो किया, लेकिन बचाव पक्ष के सवाल जवाब पर उसने बताया कि उसने ही नाना रावलमल जैन व नानी सूरजी देवी की हत्या की सूचना सिटी कोतवाली पुलिस को दी थी। इसके बाद पुलिस ने एफआइआर दर्ज कर जांच शुरू की। बचाव पक्ष के सवाल पर उसने बताया कि जब वह अपने नाना के घर पहुंचा तो दोनों मृत हालत में थे। उसका मामा संदीप जैन प्रथम माले में स्थित अपने कमरे में सो रहा था। दरवाजे का कुंडी बाहर से लगा हुआ था।

यह भी पढ़ें — कर्ज के बोझ तले दबे किसान ने की खुदकुशी, त्योहार के पहले किसान के घर में पसरा मातम

<iframe width=”892″ height=”502″ src=”https://www.youtube.com/embed/ayR2LG_XgXY” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>