शहर के 2 सैलून संचालकों के कोरोना पॉजिटिव आने से मचा हड़कंप, संपर्क में आ चुके हैं 100 से ज्यादा लोग | Stirred due to Corona positive arrival of 2 saloon operators of the city

शहर के 2 सैलून संचालकों के कोरोना पॉजिटिव आने से मचा हड़कंप, संपर्क में आ चुके हैं 100 से ज्यादा लोग

शहर के 2 सैलून संचालकों के कोरोना पॉजिटिव आने से मचा हड़कंप, संपर्क में आ चुके हैं 100 से ज्यादा लोग

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:11 PM IST, Published Date : July 15, 2020/3:52 am IST

कवर्धा, छत्तीसगढ़। कवर्धा में दो सैलून संचालक के पॉजिटिव निकलने के कारण चिंता बढ़ गई है। बिना ट्रैवल हिस्ट्री के ही संक्रमित सेलून संचालक
कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

पढ़ें- देश भर में फिर से लागू किया जाएगा लॉकडाउन? जानिए स्वास्थ्य मंत्रालय.

अब तक दोनों अलग-अलग सेलून दुकान से 100 से अधिक लोग संपर्क में आ चुके हैं। सैलून संचालकों ने दुकान में आने वालों का रिकार्ड नहीं रखा था।अब सेलून संचालकों के अनुसार लोगों की पहचान की जा रही है। 

पढ़ें- इकबाल अंसारी नेपाल ‘नरेश’ ओली पर भड़के, बोले-हनुमान जी का गदा चला त

आपको बता दें छत्तीसगढ़ में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। प्रदेश में अब तक 4379 कुल पॉजिटिव केस सामने आए हैं।

पढ़ें- 72 घंटे की कोशिशों के बाद गहलोत कांग्रेस आलाकमान का विश्वास जीतने में कामयाब

गौरतलब है कि प्रदेश में अब तक 4379 कुल पॉजिटिव केस सामने आए हैं। छत्तीसगढ़ में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 1084 हो गई है। वहीं, अब तक प्रदेश में 3275 लोग कोरोना से जंग जीत चुके हैं। बता दें कि प्रदेश में अब तक तक 20 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है।