शेयर बाज़ार बढ़त के साथ बंद | Stock market closed with growth

शेयर बाज़ार बढ़त के साथ बंद

शेयर बाज़ार बढ़त के साथ बंद

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:02 PM IST, Published Date : October 30, 2017/10:46 am IST

शेयर बाज़ार का कारोबार सोमवार को बढ़त के साथ बंद हुआ. सेंसेक्स 108 अंक की बढ़त के साथ 33266 के स्तर पर और निफ्टी 40 अंक की बढ़त के साथ 10363 के स्तर पर बंद हुआ.

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर मिडकैप 1.11 फीसद और स्मॉलकैप 1.62 फीसद की बढ़त देखने को मिली है।

 

एफएमसीजी, आईटी और मेटल को छोड़ सभी सूचकांक हरे निशान में कारोबार कर बंद हुए हैं। सबसे ज्यादा खरीदारी रियल्टी (2.00 फीसद) के शेयर्स में देखने को मिल रही है। बैंक (0.60 फीसद), ऑटो (0.96 फीसद), फाइनेंशियल सर्विस (0.43 फीसद) और फार्मा (1.09 फीसद) की तेजी देखने को मिली है।

निफ्टी में शुमार शेयर्स में 30 हरे निशान में और 20 गिरावट के साथ कारोबार कर बंद हुए हैं। सबसे ज्यादा तेजी येस बैंक, ल्यूपिन, इंफ्राटेल, आईशर मोटर्स और टाटा मोटर्स के शेयर्स में हुई है। वहीं, गिरावट एचसीएलटेक, हिंदुस्तान यूनिलिवर, आईटीसी, विप्रो और एमएंडएम के शेयर्स में हुई है।

शेयर बाजार में बढ़त के चलते सोमवार को करीब 10 बजे सेंसेक्स-निफ्टी ने नया शिखर छुआ है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 173 अंक की बढ़त के साथ 33332 का और निफ्टी ने 10383 का रिकॉर्ड हाई स्तर छुआ है। वही, मिडकैप इंडेक्स में 1.11 फीसद और स्मॉलकैप 1.31 फीसद की तेजी देखने को मिल रही है।

सोमवार के कारोबारी सत्र में भारतीय शेयर बाजार की बढ़त के साथ शुरुआत देखने को मिल रही है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 116.71 अंक की बढ़त के साथ 33265 के स्तर पर और निफ्टी 38 अंक की बढ़त के साथ 10361 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर मिडकैप में 0.65 फीसद और स्मॉलकैप में 0.75 फीसद की बढ़त देखने को मिल रही है।

 

वेब डेस्क, IBC24

 
Flowers