लगातार तीसरे दिन तेजी के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स में 52.79 अंक की बढ़त | stock market closed with the gain for the third day

लगातार तीसरे दिन तेजी के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स में 52.79 अंक की बढ़त

लगातार तीसरे दिन तेजी के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स में 52.79 अंक की बढ़त

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:17 PM IST, Published Date : January 17, 2019/11:50 am IST

मुंबई। दो दिन से लगातार तेजी के साथ बंद हो रहा शेयर बाजार गुरुवार को भी बढ़त के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स 52.79 अंक की बढ़त लेकर 36,374.08 अंक पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 14.90 अंक ऊपर चढ़कर 10,905.20 पर बंद हुआ। 

इससे पहले कारोबार की शुरुआत में सुबह सेंसेक्स 92.31 अंक (0.25%) और निफ्टी 30.55 अंक (0.28%) की तेजी के साथ 36,413.60 और 10,920.85 अंक पर खुले। कारोबार के दौरान बीएसई में शोभा लिमिटेड, लाल पैथ लैब्स, एमफेसिस, वक्रांगी और जेट एयरवेज टॉप गेनर रहे। वहीं एनएसई की बात करें तो भारती इंफ्राटेल, हिन्दुस्तान पेट्रोलियम, गेल, इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड और महिंद्रा एंड महिंद्रा टॉप गेनर रहे।

यह भी पढ़ें :  सिम्स का निरीक्षण करने पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री,कार्यकर्ताओं की अनुशासनहीनता से हुए नाराज़ 

इसी तरह टॉप लूजर्स की बात करें तो बीएसई में सनफार्मा, रिलायंस इंफ्रा, टाटा स्टील, डीबीएल और जीडीएल के शेयर में गिरावट आई। जबकि एनएसई में यस बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, आयशर मोटर्स, हिंडाल्को और जी इंटरटेनमेंट इंटरप्राइजेज लिमिटेड टॉप लूजर रहे।