शेयर बाजार में तेजी कायम, सेंसेक्स 193.56 अंक उछला | Stock market continued to accelerate Sensex up 193.56 points

शेयर बाजार में तेजी कायम, सेंसेक्स 193.56 अंक उछला

शेयर बाजार में तेजी कायम, सेंसेक्स 193.56 अंक उछला

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:45 PM IST, Published Date : March 6, 2019/11:37 am IST

मुंबई। कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन बुधवार को भी शेयर बाजार में तेजी रही। सेंसेक्स 193.56 अंक चढ़कर 36,636.10 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 65.55 अंक उछलकर 11,053 अंक पर बंद हुआ। शेयर बाजार के लिए बुधवार की शुरुआत अच्छी रही।

सेंसेक्स 102 अंकों की बढ़त के बाद 36,544 पर खुला और निफ्टी 37 अंक उछलकर 11,024 पर खुला। बता दें कि मंगलवार को भी शेयर बाजार बढ़त लेकर बंद हुआ था। मंगलवार को सेंसेक्स 378 अंक चढ़कर 36442 और निफ्टी 122 अंक उछाल लेकर 10,985 पर पहुंच गया था।

यह भी पढ़ें : जाहन्वी कपूर ने परिवार के साथ वाराणसी में मनाया अपना 22वां Birthday, खास अंदाज में काटा केक 

बुधवार को आईटी, फार्मा और मेटल स्टॉक्स में खरीददारी रही। रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईटीसी, आईसीआईसीआई बैंक, टीसीएस हरे निशान में बंद हुए। टॉप गेनर्स की बात करें तो निफ्टी में भारत पेट्रोलियम, बजाज फाइनेंस, आईसीआईसीआई बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज और भारती इन्फ्राटेल रहे।