शेयर बाजार में बढ़त जारी, सेंसेक्स 482 अंक उछला | Stock market continued to rise Sensex gains 482 points

शेयर बाजार में बढ़त जारी, सेंसेक्स 482 अंक उछला

शेयर बाजार में बढ़त जारी, सेंसेक्स 482 अंक उछला

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:17 PM IST, Published Date : March 12, 2019/10:13 am IST

मुंबई। लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद से शेयर बाजार में तेजी बनी हुई है। सोमवार के बाद मंगलवार को भी सेंसेक्स में उछाल आया। सेंसेक्स आज 482 अंक उछल कर 37536 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी 11300 के करीब बंद हुआ जो कि निफ्टी के 6 महीने का उच्चतम है।

कारोबार के दौरान मंगलवार को सेंसेक्स के 30 में से 25 शेयरों में तेजी रही। जबकि निफ्टी पर 9 प्रमुख इंडेक्स मजबूती के साथ बंद हुए। बैंक निफ्टी 500 अंकों से ज्यादा मजबूत होकर उच्चतम पर पहुंच गया। एयरटेल, इंडसइंड बैंक, एल एंड टी और आरआईएल में सबसे ज्यादा 4.5 फीसदी तक तेजी रही।

यह भी पढ़ें : 15 पिस्टल के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, चुनाव में थी खपाने की तैयारी 

वहीं एनटीपीसी, इंफोसिस और बजाज फाइनेंस में कमजोरी नजर आई। बता दें कि सोमवार को भी शेयर बाजार में तेजी रही थी। सोमवार को सेंसेक्स 382 अंक बढ़कर 37054 के स्तर पर बंद हुआ था। जबकि निफ्टी 135 अंकों की तेजी के साथ 11171 के स्तर पर बंद हुआ था।