शेयर बाजार में लगातार छठवें दिन गिरावट, सेंसेक्स 487 अंक लुढ़का | Stock market declines for sixth consecutive day

शेयर बाजार में लगातार छठवें दिन गिरावट, सेंसेक्स 487 अंक लुढ़का

शेयर बाजार में लगातार छठवें दिन गिरावट, सेंसेक्स 487 अंक लुढ़का

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:56 PM IST, Published Date : May 8, 2019/11:45 am IST

मुंबई। कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन बुधवार को शेयर बाजार बड़ी गिरावट के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स 487 अंक गिरकर 37,389 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 11,359 अंकों पर बंद हुआ। जानकारों की मानें तो यह अंतर्राष्ट्रीय बाजार में अमेरिका-चीन के ट्रेड वार का असर रहा। सेंसेक्स में एशियन पेंट्स, टीसीएस और एचसीएल टेक हरे निशान पर बंद हुए। वहीं, रिलायंस, बजाज फाइनेंस के शेयरों में गिरावट रही।

सुबह कारोबार की शुरुआत के दौरान सेंसेक्स 215.82 अंकों की गिरावट के साथ 38,060.81 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 66.75 अंकों की कमजोरी के साथ 11,431.15 पर कारोबार करते देखे गए। सेंसेक्स सुबह 32.45 अंकों की गिरावट के साथ 38,244.18 पर और निफ्टी 19.2 अंकों की कमजोरी के साथ 11,478.70 पर खुले।

यह भी पढ़ें : नवजोत सिंह सिध्दू के खिलाफ कमेंट करने वाला युवक हिरासत में, 11 मई को नेपानगर में सिध्दू की आमसभा 

बता दें कि शेयर बाजार में गिरावट का सिलसिला पिछले छह दिन से जारी है। पिछले तीन माह के दौरान बाजार में यह सबसे ज्यादा दिन तक जारी रहने वाली गिरावट रही है। अमेरिका-चीन के बीच व्यापार तनाव जारी रहने तथा कंपनियों के तिमाही वित्तीय परिणाम फीके रहने से निवेशकों का उत्साह प्रभावित हुआ है।