शेयर बाजार 6 महीने के उच्च स्तर पर, सेंसेक्स में 382.67 अंक की उछाल | stock market is at a high level of 6 months Sensex gains 382.67 points

शेयर बाजार 6 महीने के उच्च स्तर पर, सेंसेक्स में 382.67 अंक की उछाल

शेयर बाजार 6 महीने के उच्च स्तर पर, सेंसेक्स में 382.67 अंक की उछाल

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:52 PM IST, Published Date : March 11, 2019/11:40 am IST

मुंबई। कारोबारी हफ्ते की शुरुआत शेयर बाजार में जोरदार तेजी के साथ हुई। सोमवार को सेंसेक्स 382.67 अंक की बढ़त लेकर 37,054.10 पर बंद हुआ। हालांकि कारोबार के दौरान यह 435 अंक के उछाल लेते हुए 37,106.19 तक पहुंच गया था। जबकि निफ्टी 132.65 अंक चढ़कर 11168.05 पर बंद हुआ। सेंसेक्स और निफ्टी पिछले 6 महीने से सबसे उच्च स्तर पर पहुंचे हैं।

बाजार के जानकारों का कहना है कि लोकसभा चुनाव की तारिखों की घोषणा के बाद बाजार में चुनाव से पहले की उछाल देखी जा रही है, जो आगे भी जारी रह सकती है। पहले भी ऐसा देखा गया है कि सत्ता में मौजूदा सरकार की जीत की संभावनाएं ज्यादा होने पर बाजार में चुनाव पूर्व तेजी का दौर आता है। अभी माना जा रहा है कि पाकिस्तान के साथ तनावपूर्ण हालातों की वजह से भाजपा सरकार को चुनाव में फायदा हो सकता है।

यह भी पढ़ें : दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों ने आंदोलन के दौरान खाया सल्फास 

कारोबार के दौरान बीएसई पर भारती एयरटेल का शेयर 8.08 फीसदी बढ़त के साथ 333.70 रुपए पर बंद हुआ। वहीं एनएसई पर 8.42 प्रतिशत की तेजी के साथ 334.70 रुपए पर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 में से 25 और निफ्टी के 50 में से 42 शेयर फायदे में रहे। एनएसई के 11 में से 10 सेक्टर इंडेक्स मुनाफे में रहे।

 
Flowers