फेडरल रिजर्व की मौद्रिक नीतिगत बैठक से दबाव में शेयर बाजार | Stock market under pressure from the Federal Reserve's monetary policy meeting

फेडरल रिजर्व की मौद्रिक नीतिगत बैठक से दबाव में शेयर बाजार

फेडरल रिजर्व की मौद्रिक नीतिगत बैठक से दबाव में शेयर बाजार

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:40 PM IST, Published Date : September 21, 2017/10:16 am IST

 

मुंबई। अमेरिका में फेडरल रिजर्व की मौद्रिक नीतिगत बैठक के निर्णय पर निगाहें होने के कारण विदेशी निवेशकों की निष्क्रियता का शेयर बाजार पर असर देखा गया। इससे प्रमुख घरेलू शेयर बाजारों में स्थिरता रही। विश्लेषकों के अनुसार फेडरल रिजर्व की बैठक के परिणाम के इंतजार में एशियाई बाजारों में दबाव रहा वहीं यूरोपीय बाजारों में भी इसका असर दिखा। बंबई स्टाॅक एक्सचेंज शुरूआती कारोबार में 32,467.10 अंक के साथ दिन के अधिकतम स्तर पर खुला कारोबार के दौरान यह लगातार निचे जाता रहा और 32,383.82 अंक तक नीचे आ गया। कारोबारी दिन के अंत तक यह 1.86 अंक यानी 0.01 प्रतिशत की मामूली गिरावट के साथ 32,400.51 अंक पर बंद हुआ।