देश के कई इलाके में आंधी तूफान से 42 से ज्यादा लोगों की मौत | Storm In Many Areas Of The Country:

देश के कई इलाके में आंधी तूफान से 42 से ज्यादा लोगों की मौत

देश के कई इलाके में आंधी तूफान से 42 से ज्यादा लोगों की मौत

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:44 PM IST, Published Date : May 14, 2018/4:09 am IST

नई दिल्ली। आंधी तूफान ने उत्तर भारत के कई राज्यों में तबाही मचा दी है . उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश और राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में  देर शाम आंधी-तूफान और बारिश ने जमकर कहर बरपाया.इस भीषण  आंधी में कम से कम 42 लोगों की मौत हो गई, वहीं दर्जनों से अधिक लोग घायल हैं। 

 

आपको बता दें कि मौसम विभाग ने अगले दो से तीन दिन के लिए अलर्ट जारी किया है. उत्तर प्रदेश में आंधी के कारण 18 लोगों की मौत हो गई जबकि पश्चिम बंगाल में आंधी के कारण 4 बच्चों समेत कम से कम 12 लोगों की जान चली गई. आंध्र प्रदेश में 9 और दिल्ली में 2 लोगों के मरने की सूचना है.

 

इसके साथ ही मौसम विभाग ने अगले चार दिनों में  मौसम बदलने की सम्भावना जताई है मौसम विभाग की तरफ से जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और ओडिशा में तेज बारिश और तूफान की संभावना है. इसके अलावा उत्तर प्रदेश, दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, पश्चिम बंगाल, झारखंड, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, तेलंगाना में धूल भरी आंधी चलने की संभावना है.

वेब डेस्क IBC24

 

 
Flowers