इन 20 सरकारी कंपनियों की हिस्सेदारी बेचेगी मोदी सरकार, 6 पर ताला जड़ने की तैयारी | strategic sale in 20 cpses 6 are being considered for closure says Minister of State for Finance Anurag Singh Thakur

इन 20 सरकारी कंपनियों की हिस्सेदारी बेचेगी मोदी सरकार, 6 पर ताला जड़ने की तैयारी

इन 20 सरकारी कंपनियों की हिस्सेदारी बेचेगी मोदी सरकार, 6 पर ताला जड़ने की तैयारी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:40 PM IST, Published Date : September 14, 2020/3:20 pm IST

नई दिल्ली: कोरोना संक्रमण के बीच संसद का मानसून सत्र सोमवार से शुरू हो गया है। सदन की कार्यवाही के दौरान वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया कि केंद्र सरकार 20 सरकारी कंपनियों और उनकी इकाइयों की हिस्सेदारी बेच रही है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि 6 सरकारी कंपनियों को सरकार बंद करने जा रही है। उन्होंने कहा कि सरकार विनिवेश के लिए रणनीतिक हिस्सेदारी बिक्री नीति का पालन करती है।

Read More: उपचुनाव से पहले कांग्रेस को ए​क और झटका, कांग्रेस नेता ने थामा बीजेपी का दामन

अनुराग ठाकुर ने कहा कि नीति आयोग की ओर से तय किए गए मानदंडों के आधार पर सरकार ने 2016 से 34 मामलों में रणनीतिक विनिवेश को मंजूरी दी है। इनमें से 8 में विनिवेश की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। 6 सीपीएसई को बंद करने पर विचार किया जा रहा है और 20 अन्य में प्रक्रिया अलग-अलग चरण में है।

Read More: केंद्र सरकार ने नई सरकारी भर्तियों पर लगाई रोक? जानिए क्या है मीडिया रिपोर्ट का सच

मोदी सरकार जिन कंपनियों को बंद करने का विचार कर रही है उनमें हिंदुस्तान फ्लोरोकार्बन लिमिटेड (HFL), स्कूटर्स इंडिया, भारत पंप्स एंड कम्प्रेसर्स लिमिटेड, हिंदुस्तान प्रीफैब, हिन्दुस्तान न्यूजप्रिंट और कर्नाटक एंटीबायोटिक्स एंड फार्मास्टूकिल्स लिमिटेड शामिल हैं।

Read More: राशन माफिया मोहन अग्रवाल को कांग्रेस ने दिखाया बाहर का रास्ता, सरकारी राशन का हेरफेर करने का है आरोप

वहीं, जिन कंपनियों में विनिवेश की प्रक्रिया अलग-अलग चरणों में हैं, वे हैं- प्रोजेक्ट एंड डिवेलपमेंट इंडिया लिमिटेड, इंजीनियरिंग प्रोजेक्ट (इंडिया) लिमिटेड, ब्रिज एंड रूफ को इंडिया लिमिटेड, यूनिट्स ऑफ सीमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (सीसीआई), सेंट्रल इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड, भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड (बीईएमएल) फेरो स्क्रैप निगम लिमिटेड, नागरनर स्टील प्लांट, अलोय स्टील प्लांट, दुर्गापुर, सालेम स्टीम प्लांट, भद्रावती यूनिट्स ऑफ सेल, पवन हंस, एयर इंडिया और इसकी पांच सब्सिडियरी और एक जॉइंट वेंचर।

Read More: बीते 5 साल में माल्या, नीरव मोदी, मेहुल चौकसी समेत 38 लोग देश छोड़कर भागे, वित्तमंत्री सीतारमण ने संसद में दी जानकारी

इसके अलावा एचएलएल लाइफ केयर लिमिटेड, इंडियन मेडिसिन एंड फार्माशूटिकल्स कॉर्पोरेशन लिमिटेड, इंडियन टूरिज्म डिवेलपमेंट कॉर्पोरेशन (आईटीडीसी), हिन्दुस्तान एंटीबायोटिक्स, बंगाल केमिकल्स और फार्माशूटिकल्स, भारत पेट्रोलियम लिमिटेड, नूमालीगढ़ रिफाइनरी लिमिटेड में बीपीसीएल की हिस्सेदारी, शिपिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया, कंटेनर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया और नीलांचल इस्पात लिमिटेड में रणनीतिक बिक्री चल रही है।

Read More: संघ प्रमुख मोहन भागवत का बयान- मंदिर, श्मशान और जलाशय पर सभी जातियों का समान अधिकार

 
Flowers