छात्रावास अधीक्षक से परेशान छात्र ने खाया ज़हर, गंभीर हालत में आईसीयू में किया भर्ती | Student discharged by the hostel superintendent eaten poison, admitted recruitment in ICU in critical condition

छात्रावास अधीक्षक से परेशान छात्र ने खाया ज़हर, गंभीर हालत में आईसीयू में किया भर्ती

छात्रावास अधीक्षक से परेशान छात्र ने खाया ज़हर, गंभीर हालत में आईसीयू में किया भर्ती

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:46 PM IST, Published Date : February 20, 2019/8:26 am IST

उज्जैन । जिले के घट्टिया कस्बे में स्थित शासकीय नवोदय स्कुल के एक छात्र ने छात्रावास अधीक्षक से परेशान होकर आत्महत्या का प्रयास किया है। छात्र ने जहरीला पदार्थ खाकर जान देने का प्रयास किया है। मामले में नवोदय स्कूल प्रिंसिपल और पुलिस जाँच कर रही है |

ये भी पढ़ें- जोर-शोर से जारी दसवीं – बारहवीं की बोर्ड परीक्षाओं की तैयारियां, बोर्ड एग्जाम के लिए बनाए गए 57

केंद्रीय नवोदय विद्यालय में पढ़ने वाले एक छात्र ने हॉस्टल अधीक्षक पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है। प्रताड़ना से तंग आकर पीड़ित छात्र ने अपने घर पर आकर जहर का लिया । पीड़ित छात्र 11 वीं का विद्यार्थी है,और उज्जैन की गीता कॉलोनी का निवासी है। बीते दिन वह स्कूल से छुट्टी लेकर घर आया था, इसी दौरान उसने जहरीला पदार्थ खाकर जान देने की कोशिश की। हालांकि समय रहते छात्र के परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया। जहां छात्र की गंभीर हालत देखते हुए उसे आईसीयू में शिफ्ट किया गया है। फ़िलहाल छात्र का उपचार जारी है ।

ये भी पढ़ें- ग्रामीणों को नहीं काटना पड़ेगा विभाग के चक्कर, हैंडपंप खुद कहेगा मै…

जीवाजीगंज थाना पुलिस मामले की जाँच कर रही है । मामले की गंभीरता को देखते हुए नवोदय स्कूल के प्रिंसिपल ने भी संज्ञान लिया है। प्रिंसिपल ने आरोपी अधीक्षक के खिलाफ विभागीय जांच भी शुरु कर दी है।

 
Flowers