रविवार को आयोजित NEET परीक्षा के लिए बस से रवाना हुए छात्र, परीक्षा केंद्र तक पहुंचाने प्रशासन ने की है नि:शुल्क व्यवस्था | Students left by bus for NEET exam held on Sunday The administration has made free arrangements to reach the examination center

रविवार को आयोजित NEET परीक्षा के लिए बस से रवाना हुए छात्र, परीक्षा केंद्र तक पहुंचाने प्रशासन ने की है नि:शुल्क व्यवस्था

रविवार को आयोजित NEET परीक्षा के लिए बस से रवाना हुए छात्र, परीक्षा केंद्र तक पहुंचाने प्रशासन ने की है नि:शुल्क व्यवस्था

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:07 PM IST, Published Date : September 12, 2020/9:54 am IST

अंबिकापुर। सीतापुर ब्लॉक के NEET के छात्रों को पंजीयन के बाद आज 4 स्लीपर बसों के द्वारा  NEET एग्जाम सेंटर के लिए रवाना किया गया। NEET के इन अभ्यर्थियों को तहसीलदार और बीईओ की उपस्थिति में रायपुर, बिलासपुर और भिलाई के लिए रवाना किया गया है।

ये भी पढ़ें- राम मंदिर न्यास के बैंक खाते में लगी सेंध, फर्जी चेक के जरिए 6 लाख …

छात्रों और परिजनों को मिलाकर कुल 92 लोगों को मास्क और सैनेटाइजर के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुए  4 बसों में रवाना किया गया है।

ये भी पढ़ें- स्वास्थ्य मंत्रालय कोरोना के बाद की जटिलताओं के संबंध में दस्तावेजी…

बता दें कि रविवार 13 सितंबर को आयोजित होने वाली नीट परीक्षा के अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र तक पंहुचाने एवं वापस लाने के लिए निःशुल्क वाहन की व्यवस्था की गयी है।