नगरीय प्रशासन विभाग का सब इंजीनियर रिश्वत लेते धराया, बिल पास करने मांगे थे डेढ़ लाख | Sub Engineer Arrested :

नगरीय प्रशासन विभाग का सब इंजीनियर रिश्वत लेते धराया, बिल पास करने मांगे थे डेढ़ लाख

नगरीय प्रशासन विभाग का सब इंजीनियर रिश्वत लेते धराया, बिल पास करने मांगे थे डेढ़ लाख

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:32 PM IST, Published Date : September 4, 2018/2:24 pm IST

जबलपुर। लोकायुक्त पुलिस ने नगरीय प्रशासन विभाग के संभागीय कार्यालय में छापा मार कर हुए उपयंत्री रमेश अग्रवाल और मानचित्रकार राजेश पटेल को चालीस हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। लोकायुक्त की टीम ने ये कार्यवाई फरियादी मोहन ठाकुर नाम के ठेकेदार की शिकायत पर की है।

फरियादी ने भेड़ाघाट नगर परिषद में ठेका लेकर करीब 32 लाख का काम किया था। उस काम के पेमेंट की फाइल संभागीय कार्यालय में अटकी थी। शिकायतकर्ता मोहन ठाकुर के मुताबिक इस फाइल को पास कराने के लिए जब भी बात की जाती थी तो ढाई प्रतिशत रिश्वत की मांग की जाती थी। रीब 30 लाख के पेमेंट के लिए मोहन ठाकुर ने अभी तक 1 लाख 10 हजार रु घूस दे दी थी जबकि बाकी के चालीस हजार की रिश्वत के लिए आज ठेकेदार को दफ्तर बुलाया गया था।

यह भी पढ़ें : कोलकाता में फ्लाईओवर का एक हिस्सा ढहा, कई लोग फंसे, गाड़ियां भी

घूसखोरी से परेशान ठेकेदार ने मामले की शिकायत लोकायुक्त से कर दी थी। आज जब शिकायतकर्ता ने रिश्वत के पैसे जैसे ही रमेश अग्रवाल और राजेश पटेल को दिए वैसे ही लोकायुक्त ने दोनों को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

 

वेब डेस्क, IBC24