सब्सिडी वाला LPG सिलेंडर 7.23 रुपए महंगा | Subsidized LPG cylinder 7.23 is expensive

सब्सिडी वाला LPG सिलेंडर 7.23 रुपए महंगा

सब्सिडी वाला LPG सिलेंडर 7.23 रुपए महंगा

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:10 PM IST, Published Date : September 2, 2017/5:49 am IST

 

सब्सिडी वाले सिलेंडर के दाम में 7.23 रुपए महंगा हो गया है जबकि गैर सब्सिडी वाले सिलेंडर के दाम में 73.5 रुपए की इजाफा किया गया है. सरकार की योजना है कि चालू वित्त वर्ष के आखिर तक एलपीजी सिलेंडर पर सब्सिडी पूरी तरह खत्म किया जा सकता है.

जानें बढ़ी हुई एलपीजी सिलेंडर की कीमत

अब दिल्ली में सब्सिडी वाले सिलेंडर (14.2 किलो) के दाम बढ़कर 487.18 रुपये हो गए हैं जो कि पहले 479.77 रुपये थे. वहीं गैर सब्सिडाइज्ड गैस सिलेंडर के दाम 73.5 रुपये की बढ़ोतरी के बाद 524 रुपये से बढ़कर 597.50 रुपये हो गए हैं.

इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (आईओसी) ने रसोई गैस सिलेंडर के बढ़े हुए नए दामों की घोषणा की है. ऑयल मार्केटिंग कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को औसत तेल कीमतों और पिछले महीने के फॉरेन एक्सचेंज रेट के आधार पर एलपीजी और एटीएफ के दामों में बदलाव करती हैं. इससे पहले 1 अगस्त को एलपीजी सिलेंडर के दाम में 2 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी.

 

#LIVE TV देखने के लिए क्लिक करें