वायुसेना का सुखोई विमान दुर्घटनाग्रस्त, दोनों पायलट सुरक्षित ..जानिए कब-कब हुए हादसे | Sukhoi Aircraft Crash:

वायुसेना का सुखोई विमान दुर्घटनाग्रस्त, दोनों पायलट सुरक्षित ..जानिए कब-कब हुए हादसे

वायुसेना का सुखोई विमान दुर्घटनाग्रस्त, दोनों पायलट सुरक्षित ..जानिए कब-कब हुए हादसे

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:47 PM IST, Published Date : June 27, 2018/7:38 am IST

महाराष्ट्र। भारतीय वायुसेना के विमान हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। बुधवार को महाराष्ट्र के नासिक में वायुसेना का सुखोई विमान हादसे का शिकार हो गया। विमान में सवार दोनों पायलट सुरक्षित हैं। पायलट के मुताबिक तकनीकी खराबी के चलते विमान से उनका नियंत्रण हट गया और विमान क्रैश हो गया। 

ये भी पढ़ें- हाथी का उत्पात रोकने भगवान गणेश की शरण में वन विभाग,दंतैल हाथी को पुकारा जाएगा गणेश

विमान गोरठान गांव के खेतों में क्रैश हुआ आग लगने के कारण विमान पूरी तरह क्षतिग्रस्‍त हो गया। हादसे से तुरंत पहले दोनों पायलट सीट इजेक्टर के जरिए बाहर निकल गए थे। भारतीय वायु सेना की ओर से हादसे की जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें- सांसद कमलभान सिंह का बेटा देवेंद्र सिंह गिरफ्तार,पुलिस बेल्ट से की थी बुजुर्ग दंपति की पिटाई

भारतीय वायुसेना के विमानों हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। बुधवार को महाराष्ट्र  के नासिक में वायुसेना का सुखोई विमान हादसे का शिकार का हो गया। विमान में सवार दोनों पायलट सुरक्षित हैं। पायलट के मुताबिक तकनीकी खराबी के चलते विमान से उनका नियंत्रण हट गया और विमान क्रैश हो गया। 

ये भी पढ़ें- सेना प्रमुख चीफ ने संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट पर चुप्पी तोड़ी

विमान गोरठान गांव के खेतों में क्रैश हुआ आग लगने के कारण विमान पूरी तरह क्षतिग्रस्‍त हो गया। हादसे से तुरंत पहले दोनों पायलट सीट इजेक्टर के जरिए बाहर निकल गए थे। भारतीय वायु सेना की ओर से हादसे की जांच की जा रही है.

  जानिए कब-कब हुए हादसे –

  • 8 अक्टूबर 2017 को अरुणाचल प्रदेश में चीन सीमा से 12 किमी दूर MI17 V5 हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया, जिसमें छह लोगों की मौत हो गई है जबकि एक घायल हो गया। वायुसेना दिवस से 1 दिनपहले यह हादसा हुआ था।
  • अरुणाचल प्रदेश में 23 मई को सुखोई-30 एमकेआई विमान लापता हो था. बाद में इसका मलबा बरामद हुआ.
  • 15 मार्च 2017 को सुखोई लड़ाकू विमान राजस्थान में दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें तीन लोग घायल हो गए.
  • 20 सितंबर 2014 को चंडीगढ़ में एयरक्राफ्ट ने क्रैश लैंडिंग की. इसके चलते विमान में आग लग गई.
  • मई 2014 को वायुसेना का MiG-21 लड़ाकू विमान जम्मू एवं कश्मीर के अनंतनाग में क्रैश हो गया, जिसमें पायलट की मौत हो गई.
  • 28 मार्च 2014 को C-130J सुपर हर्क्यूलिस स्पेशल ऑपरेशन ट्रांसपोर्ट ट्रेनिंग के दौरान क्रैश हो गया.  इसमें चालक दल के पाचं लोगों की मौत हो गई.
  • 22 जनवरी 2014 को जगुआर लड़ाकू जेट राजस्थान के बीकानेर जिले में क्रैश हो गया. हालांकि इसमें पायलट और सह पायलट सुरक्षित निकलने में कामयाब रहे.
  • 13 दिसंबर 2011 को पुणे में सुखोई-30 उड़ान भरने के बाद क्रैश हो गया।

 

वेब डेस्क, IBC24