सुमन कुमारी बनी पाकिस्तान की पहली हिंदू महिला जज | Suman Kumari became Pakistan's first Hindu woman judge

सुमन कुमारी बनी पाकिस्तान की पहली हिंदू महिला जज

सुमन कुमारी बनी पाकिस्तान की पहली हिंदू महिला जज

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:00 PM IST, Published Date : January 30, 2019/9:27 am IST

इस्लामाबाद। पाकिस्तान की अदालत में सुमन कुमारी को पहली हिन्दू महिला न्यायाधीश नियुक्त होने का गौरव प्राप्त हुआ है। खबर के मुताबिक कम्बर-शाहदकोट निवासी सुमन अपने पैतृक जिले में ही न्यायाधीश के तौर पर पदस्थ हुई हैं।
ये भी पढ़ें –कमल नाथ ने शिवराज सरकार पर साधा निशाना, किसानों के नाम पर 2 हजार करोड़ के घोटाले की जल्द होगी जांच

बता दें कि सुमन ने हैदराबाद से एलएलबी की है उसके बाद वे स्नातकोत्तर करने कराची की सैयद जुल्फिकार अली भुट्टो विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संस्थान चली गई थी। इसी दौरान उन्होंने प्रतियोगी परीक्षा दी जिसमें उनका चयन हो गया। सुमन के पिता नेत्र रोग विशेषज्ञ हैं और उनका बड़ा भाई सॉफ्टवेयर इंजिनियर है। उनकी बहन चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं।

ये भी पढ़ें –पाकिस्तानी सिंगर राहत फतेह अली खान को प्रवर्तन निदेशालय ने भेजा नोटिस

ज्ञात हो कि पहली हिन्दू न्यायाधीश बनने वाली सुमन कुमारी हैं लेकिन इससे पहले पाकिस्तान में हिंदू न्यायाधीश जस्टिस राणा भगवानदास थे जो 2005 से 2007 के बीच संक्षिप्त अवधि के लिये कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किए गए थे।

 
Flowers