लालू की जमानत अर्जी पर सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई को भेजा नोटिस, दो सप्ताह के भीतर देना होगा जवाब | Supreme Court issues notice to CBI on bail plea filed by Lalu Prasad Yadav seeking bail

लालू की जमानत अर्जी पर सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई को भेजा नोटिस, दो सप्ताह के भीतर देना होगा जवाब

लालू की जमानत अर्जी पर सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई को भेजा नोटिस, दो सप्ताह के भीतर देना होगा जवाब

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:58 PM IST, Published Date : March 15, 2019/6:16 am IST

पटना। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू प्रसाद यादव द्वारा ने जमानत अर्जी दायर की थी। जिस पर सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई को नोटिस जारी किया है। मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली पीठ ने दो सप्ताह के भीतर सीबीआई से जवाब मांगा है। बता दें कि लालू ने मेडिकल ग्राउंड पर जमानत मांगी है।

<blockquote class=”twitter-tweet”><p lang=”en” dir=”ltr”>Supreme Court issues notice to CBI on bail plea filed by Rashtriya Janata Dal (RJD) chief Lalu Prasad Yadav seeking bail in 3 fodder scam cases.A bench headed by Chief Justice Ranjan Gogoi sought response from CBI within two weeks. Yadav sought bail on medical grounds (file pic) <a href=”https://t.co/9ou2UuZXv5″>pic.twitter.com/9ou2UuZXv5</a></p>&mdash; ANI (@ANI) <a href=”https://twitter.com/ANI/status/1106435020821069824?ref_src=twsrc%5Etfw”>March 15, 2019</a></blockquote> <script async src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” charset=”utf-8″></script>

ज्ञात हो कि लालू की जमानत अर्जी के बाद से सियासी गलियारे में यह चर्चा है कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव जेल से बाहर आकर आगामी लोकसभा चुनाव की कमान संभालेंगे। बता दें कि लालू को जल्द जमानत मिले इसके लिए सुबह से उनके बेटे तेज प्रताप यादव वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना कर रहे हैं।

यहां ये बताना जरुरी है कि लालू चारा घोटाला के तीन मामलों में सजा काट रहे है।उन्हें कुछ दिन पहले ही रांची के होटवार जेल से तबीयत बिगड़ने के कारण रांची के ही रिम्‍स में भर्ती किया गया है ।यह जानना भी जरुरी है की इससे पहले झारखंड हाईकोर्ट ने बीते 10 जनवरी को मेडिकल ग्राउंड पर उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी थी।