कर्नाटक पर सुप्रीम आदेश- येदुरप्पा को बहुमत साबित करने शनिवार शाम 4 बजे तक की मोहलत | Supreme Court On Karnataka

कर्नाटक पर सुप्रीम आदेश- येदुरप्पा को बहुमत साबित करने शनिवार शाम 4 बजे तक की मोहलत

कर्नाटक पर सुप्रीम आदेश- येदुरप्पा को बहुमत साबित करने शनिवार शाम 4 बजे तक की मोहलत

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:33 PM IST, Published Date : May 18, 2018/6:33 am IST

 कर्नाटक मामले में आज नया मोड़ आ गया है सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुनाते हुए येदुरप्पा  को कल शाम 4 बजे तक बहुमत साबित करने का निर्देश दिया है। आपको बता दें कि शीर्ष कोर्ट उस याचिका पर दोबारा सुनवाई की है जिसमें कांग्रेस और जेडी-एस ने राज्यपाल वजुभाई वाला द्वारा येदुरप्पा को सरकार बनाने का न्योता दिए जाने को चुनौती दिए थे। 

ये भी पढ़े –रोड रोलर गिरा खाई में मौके पर चालक की मौत

इस विषय में जस्टिस सीकरी ने बीजेपी के वकील मुकुल रोहतगी से कहा कि ये बहुत स्पष्ट है कि जब तक आप इस कोर्ट को संतुष्ट नहीं करते हैं, तब तक आप नियुक्ति नहीं कर सकते. कोर्ट की यह टिप्पणी एंग्लो इंडियन नॉमिनेशन से संबंधित थी, जिस बारे में येदुरप्पा ने गुरुवार को फैसला लिया था.इसे ध्यान में रख कर सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए कहा कि शनिवार शाम 4 बजे तक येदुरप्पा सदन में बहुमत परीक्षण करे। 

 

वेब डेस्क IBC24