सदन में गूंजा ATR में पेड़ों की कटाई और वन्य प्रणियों के शिकार का मुद्दा, जोगी ने जताई चिंता, दिया सुझाव | Surround Matter of ATR on CG Assembly winter Session

सदन में गूंजा ATR में पेड़ों की कटाई और वन्य प्रणियों के शिकार का मुद्दा, जोगी ने जताई चिंता, दिया सुझाव

सदन में गूंजा ATR में पेड़ों की कटाई और वन्य प्रणियों के शिकार का मुद्दा, जोगी ने जताई चिंता, दिया सुझाव

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:22 PM IST, Published Date : November 27, 2019/7:49 am IST

रायपुर: विधानसभा के शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन सदन में अचानकमार टाइगर रिजर्व में पेड़ों की अवैध कटाई और वन्य प्रणियों के शिकार का मुद्दा गूंजा। विधानसभा में बीजेपी विधायक सौरभ सिंह ध्यानाकर्षण में एटीआर का प्रस्ताव लाया था।

Read More: उद्धव ठाकरे ने पीएम मोदी को कहा बड़ा भाई? बोले दिल्ली जाउंगा मिलने

इस मामले में जवाब देते हुए वन मंत्री मोहम्मद अकबर ने सदन में बताया कि अचानकमार टाइगर रिजर्व में पेड़ों की अवैध कटाई के मामले को गंभीरता से लेते हुए दो अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है। मामले में सहायक संचालक संजय लूथर समेत दो अधिकारी को निलंबित किया गया है।

Read More: राज्य स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता के सेमीफाइनल मैच के दौरान आपस में भिड़े खिलाड़ी, 5 खिलाड़ियों पर 3 साल के लिए प्रतिबंध

इस दौरान पूर्व सीएम अजीत जोगी ने शेरों की संख्या को लेकर चिंता जताई। उन्होंने राज्य के वनों में शेरों के आंकड़े पेश करते हुए कहा कि बड़ा दु:ख होत है, अचानकमार्ग में वन्यप्राणी कम हो रहे हैं। उनका शिकार किया जा रहा है। साल 2014 की जनगणना में 49 शेर पाए गए थे, लेकिन साल 2018 में 46 से घटकर 19 शेर हो गए। टाइगर को बचाने के लिए 49 करोड़ खर्च किए गए हैं। बावजूद इसके केवल 19 टाइगर ही बच पाए हैं।

Read More: नगरीय निकाय चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने जारी की उम्मीदवारों की पहली सूची, 14 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान

इस दौरान जोगी ने वन्य प्राणियों की सुरक्षा को लेकर सरकार को सुझाव देते हुए कहा कि प्रदेश में तीन अभ्याराण्य हैं और चौथा अभी बनने वाला है। इन सभी जगहों पर ऐसे अधिकारियों को तैनात किया जाना चाहिए, जिन्हें वन्य प्राणियों में रूचि हो।

Read More: अजय चंद्राकर ने उठाया मुंगेली जेल ब्रेक का मामला, पूछा- जिम्मेदार व्यक्तियों पर क्या कार्रवाई हुई? गृहमंत्री ने दिया ये जवाब