निगरानी दलों का सघन जांच अभियान, नगदी समेत 47.78 लाख की अवैध सामग्री जब्त | Surveillance team Intensive investigation campaign,47.78 lakh illegal material seized including cash

निगरानी दलों का सघन जांच अभियान, नगदी समेत 47.78 लाख की अवैध सामग्री जब्त

निगरानी दलों का सघन जांच अभियान, नगदी समेत 47.78 लाख की अवैध सामग्री जब्त

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:48 PM IST, Published Date : March 23, 2019/1:12 am IST

रायपुर। लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान प्रदेश में आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से पालन करने के लिए अवैध सामग्रियों और नगद राशि के परिवहन पर कड़ी नजर रखी जा रही है। चुनाव आयोग के निर्देश पर पुलिस की टीम ने 21 मार्च 2019 तक कुल 47 लाख 78 हजार 622 रूपए कीमत की सामग्री और नगद राशि जब्त की है।

ये भी पढ़ें:भाजपा ने जारी की लोकसभा उम्मीदवारों की तीसरी सूची, 4 राज्यों के 36 प्रत्याशियों के नाम पर 

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के अधिकारियों के मुताबिक सघन जांच के दौरान 21 मार्च 2019 तक 24 लाख 30 हजार 200 रूपए की नगद राशि जब्त की गई है। निगरानी दलों ने इस दौरान तीन लाख 83 हजार 372 रूपए कीमत की एक हजार 853 लीटर शराब भी जब्त की है। इसके साथ ही निगरानी दलों द्वारा मादक एवं नशीले पदार्थों तथा सोना, चांदी और आभूषणों के परिवहन की भी लगातार कड़ी निगरानी की जा रही है।

ये भी पढ़ें:कांग्रेस ने जारी की छत्तीसगढ़ सहित 9 राज्यों के 36 उम्मीदवारों की सूची, रायपुर 

गौरतलब है छत्तीसगढ़ तीन चरणों में मतदान होगा जिसको लेकर तैयारियां चल रही हैं। वहीं पहले चरण के लिए बीजेपी और कांग्रेस ने अपने-अपने उम्मीदवारों के नाम का भी ऐलान कर दिया गया है इसके साथ ही शुक्रवार 6 प्रत्याशी नामांकन दाखिल कर दिए है।