निलंबित आईपीएस मुकेश गुप्ता और स्टेनो रेखा नायर को हाईकोर्ट से बड़ी राहत, मिला स्टे | Suspended IPS Mukesh Gupta and Steno rekha Nair get relief from High Court

निलंबित आईपीएस मुकेश गुप्ता और स्टेनो रेखा नायर को हाईकोर्ट से बड़ी राहत, मिला स्टे

निलंबित आईपीएस मुकेश गुप्ता और स्टेनो रेखा नायर को हाईकोर्ट से बड़ी राहत, मिला स्टे

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:00 PM IST, Published Date : April 18, 2019/10:28 am IST

बिलासपुर। निलंबित आईपीएस मुकेश गुप्ता और स्टेनो रेखा नायर को हाई कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। हाईकोर्ट ने ईओडबल्यू के द्वारा दर्ज केस नंबर 6 और 7 के मामले में उन्हें स्टे दे दिया है। हाईकोर्ट ने मुकेश गुप्ता और रेखा नायर को जांच में सहयोग करने का निर्देश भी दिया है।

बता दें कि फोन टेपिंग के मामले में आपराधिक याचिका पर सुनवाई जस्टिस सामंत की कोर्ट ने की। वकील अमीन खान के मुताबिक रेखा नायर और मुकेश गुप्ता पर अलग अलग केस दर्ज हुए थे। दोनों ही मामलों में कोर्ट ने फैसला सुनाया है। दोनों ही मामलों में हाईकोर्ट में रिट पिटीशन लगाई गई थी, जिसमें मुकेश गुप्ता पर अवैधानिक तरीके से फोन टैपिंग की एफआईआर दर्ज की गई थी। एफआईआर के खिलाफ हाईकोर्ट में रिट लगाई गई थी। मामले में सीनियर अधिवक्ता जेठमलानी ने बहस की थी।

यह भी पढ़ें : पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह अपने पूरे परिवार के साथ पहुंचे वोट डालने, जीत का किया दावा 

वहीं रेखा नायर के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज हुआ था। बाद जस्टिस सामंत की कोर्ट ने मुकेश गुप्ता मामले में राहत देते हुए कहा कि ‘no cohesive action, shell we taken against the partitioner,till the pendency of the petition and the petitioner shell cooperat with the investigation’। सरल शब्दों में देखें तो कोर्ट ने फैसला दिया कि इन दोनों के खिलाफ दुर्भावनावश कोई कार्रवाई न की जाए। वहीं अदालत ने रेखा नायर और मुकेश गुप्ता को जांच एजेंसी और उनके इन्विस्टिगेशन मे सहयोग करने के भी निर्देश दिए हैं।

 

 

IBC24 Opinion Poll – दीजिए जवाब और जीतिए इनाम (आप सब से अनुरोध है इसे शेयर ज़रूर करें )

Question 1 – https://www.ibc24.in/poll/india-pm

Question 2 – https://www.ibc24.in/poll/india-govt

Question 3 – https://www.ibc24.in/poll/india-mandate

Question 4 – https://www.ibc24.in/poll/chaukidar-india

Question 5 – https://www.ibc24.in/poll/cg-bjp-mla

Question 6 – https://www.ibc24.in/poll/cg-congress

Question 7 – https://www.ibc24.in/poll/mahagathbandhan

Question 8 – https://www.ibc24.in/poll/rafel-congress

Question 9 – https://www.ibc24.in/poll/air-strike

Question 10 – https://www.ibc24.in/poll/bjp-bangal

Question 11 – https://www.ibc24.in/poll/ram-mandir

Question 12 – https://www.ibc24.in/poll/kashmir-bjp

Question 13 – https://www.ibc24.in/poll/terror-bjp 

Question 14 – https://www.ibc24.in/poll/bjp-cg-mp

 
Flowers