स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट रायपुर में शुरू होंगी ये सुविधा, यात्री ले सकेंगे लाभ | Swami Vivekananda Airport will start in Raipur, this facility will be able to take advantage of the benefits

स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट रायपुर में शुरू होंगी ये सुविधा, यात्री ले सकेंगे लाभ

स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट रायपुर में शुरू होंगी ये सुविधा, यात्री ले सकेंगे लाभ

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:53 PM IST, Published Date : March 19, 2019/1:40 pm IST

रायपुर। राजधानी रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर अब मीट एंड ग्रीट सर्विस याने स्वागत सेवा शुरु होने जा रही है । हालांकि यह सुविधा निशुल्क नहीं होगी। .इसके लिए यात्रियों को 300 रुपए की फीस चुकानी पड़ेगी ।बता दें कि मीट एंड ग्रीट सर्विस के तहत यात्री चेकिंग की पूरी प्रक्रिया करवा सकते हैं और जो आने वाले यात्री हैं, वह अपनी टैक्सी बुकिंग कॉन्फ्रेंस हॉल बुकिंग होटल बुकिंग वीआईपी लाउंज इत्यादि की सुविधाएं बुक करवा सकते हैं ।

ये भी पढ़ें –गैंगरेप के आरोपियों को पकड़ने में मददगार साबित हुआ एटीएम, जाने माजरा

 

इस सुविधा को लेने के बाद कोई भी यात्री जैसे ही एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे मीट एंड ग्रीट सर्विस के कर्मचारी आपको रिसीव करेंगे और आपको टर्मिनल बिल्डिंग के अंदर ले जाकर कहीं एक स्थान पर बैठने के लिए कह सकते है। उसके बाद वह सारी प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद आपको आपका बोर्डिंग पास आपके हाथ में सुपुर्द कर देंगे। अगर आप आने वाले यात्री हैं तो वह आपको रिसीव कर आपका सामान कन्वेयर बेल्ट से उठाकर होटल की बुकिंग या टैक्सी बुकिंग तक की सेवा प्रदान करेंगे ।एयरपोर्ट प्रबंधन यह सुविधा एक महीने के भीतर शुरु करने का प्रयास कर रहा है ।