टी-20 सीरीज: इंग्लैंड ने भारतीय महिला टीम को 41 रनों से हराया | T-20 Series: England beat Indian women team by 41 runs

टी-20 सीरीज: इंग्लैंड ने भारतीय महिला टीम को 41 रनों से हराया

टी-20 सीरीज: इंग्लैंड ने भारतीय महिला टीम को 41 रनों से हराया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:59 PM IST, Published Date : March 4, 2019/12:50 pm IST

गुवाहाटी। भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों टी-20 सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय महिला टीम को 41 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इंग्लैंड ने पहली बल्लेबाजी करते हुए 161 रनों का स्कोर बनाया था। जिसके जवाब स्मृति मंधाना की कप्तानी में पहली बार मैदान पर उतरी भारतीय महिला टीम ने 20 ओवर 6 विकेट खोकर 119 रन ही बना सकी।

ये भी पढ़ें:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया अहमदाबाद मेट्रो रेल परियोजनाओं का उद्घाटन, 

इंग्लैंड की तरफ टैमी ब्युमोंट ने 57 गेंदों में सर्वाधिक 62 रन बनाए और कप्तान हीथर नाइट ने 20 गेंदों में 40 रन की तूफानी पारी की इंग्लैंड ने आसानी से जीत हासिल कर लिया। वहीं भारत की ओर से शुरूआत सही नहीं रही मिताली राज सात रन वेदा कृष्णमूर्ति 15 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं। हालांकि दीप्ति नाबाद 22 और शिखा नाबाद 23 ने कुछ अच्छे शॉट लगाए, लेकिन टीम के लिए ये पर्याप्त नहीं था।

ये भी पढ़ें:कलेक्टर ने किया पोटाकेबिन का औचक निरीक्षण, अधीक्षकों को लगाई फटकार

भारतीय टीम की ये लगातार 5 वीं हार है। इससे पहले न्यूजीलैंड से तीन मैचों की टी-20 सीरीज में भारत को हार का सामना करना पड़ा था।22 साल की कप्तान मंधाना ने मैच के बाद कहा कि अंतिम ओवरों में भारत को सटीक गेंदबाजी करनी होगी। उन्होंने कहा कि हमने आखिरी के ओवरों में 10-15 रन लुटा दिए।अरूंधति रेड्डी, शिखा पांडे और दीप्ति शर्मा की बल्लेबाजी से खुश हूं।