गर्मी में पानी सप्लाई के लिए टैंकर का टेंडर जारी, हर साल टैंकर मुक्त का दावा करने वाली नगर निगम में पौने दो करोड़ का टेंडर | Tanker tender issued for water supply in summer

गर्मी में पानी सप्लाई के लिए टैंकर का टेंडर जारी, हर साल टैंकर मुक्त का दावा करने वाली नगर निगम में पौने दो करोड़ का टेंडर

गर्मी में पानी सप्लाई के लिए टैंकर का टेंडर जारी, हर साल टैंकर मुक्त का दावा करने वाली नगर निगम में पौने दो करोड़ का टेंडर

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 09:00 PM IST, Published Date : February 23, 2020/10:33 am IST

रायपुर। राजधानी को टैंकर मुक्त करने का दावा करने वाली महापौर परिषद ने एक बार फिर इस साल शहर में किराए के टैंकर चलाने के लिए डेढ़ करोड़ रुपए का टेंडर जारी किया है। इसके अलावा निगम की ओर से 25 नए स्टेटिक टैंकर खरीदने के लिए भी लगभग 30 लाख रुपए का टेंडर जारी किया है। जबकि पिछली दो बार की कांग्रेस की निकाय सरकार हर साल शहर को टेंकर मुक्त करने का दावा करती रही है।

ये भी पढ़ें:सीवरेज खुदाई के दौरान हादसा, मिट्टी धसकने से 3 मजदूर दबे, 1 की मौत

नगर निगम रायपुर में किराए के टैंकर और नए टैंकर के लिए लगभग पौने दो करोड़ रुपए का टेंडर होने के बाद भाजपा पार्षदों ने महापौर परिषद पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि दो बार के कार्यकाल में कांग्रेस परिषद का टैंकर लॉबी से प्रेम कम नहीं हुआ है, इसलिए लगभग 7 साल से हर साल पानी टैंकर के नाम पर एक करोड़ रुपए से ज्यादा पैसा खर्च किया जा रहा है। जबकि शहर में लगभग 5 सौ करोड़ रुपए से ज्यादा की अमृत मिशन योजना का काम चल रहा है..ऐसें में कमीशन के चक्कर में टेंडर किए जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें: ओलावृष्टि से खेतों में बिछी सफेद चादर, किसानों की म…

वहीं महापौर एजाज ढेबर और सभापति प्रमोद दुबे का कहना है की शहर की बढ़ती जनसंख्या के कारण पानी टेंकर चलाना मजबूरी हो गया है, दोनों ने अलगे साल तक स्थिति सुधरने का दावा किया है।

ये भी पढ़ें: विधानसभा सत्र की अधिसूचना जारी, 24 से 1 अप्रैल तक च…

 
Flowers