शिक्षक नहीं दे पाए इन साधारण सवालों के जवाब.. | Teachers do not give answers to these simple questions

शिक्षक नहीं दे पाए इन साधारण सवालों के जवाब..

शिक्षक नहीं दे पाए इन साधारण सवालों के जवाब..

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:58 PM IST, Published Date : June 17, 2017/12:08 pm IST

अलीराजपुर जिले में संविदा शिक्षकों को अध्यापक संवर्ग में संविलियन के लिए शुक्रवार को आयोजित किए गए इंटरव्यू में शिक्षक साधारण सवालों के जवाब ठीक से नहीं दे पाए. इंटरव्यू देने आए शिक्षक भूतकाल और भविष्यकाल से संबंधित पूछे गए प्रश्न का भी सही से जवाब नहीं दे पाए. अंग्रेजी भाषा में एलीफैंट, फ्रॉग, मंकी और इंजन जैसे सामान्य शब्दों की स्पेलिंग भी ठीक से नहीं बता पाएं. जिले के शिक्षकों की निम्न स्तर को लेकर साक्षात्कार लेने आए अधिकारी भी असमंजस की स्थिति में है. इधर शिक्षक संघ ने साक्षात्कार का ही बहिष्कार कर दिया है. संघ का कहना है कि अधिकारियों का इस तरह इंटरव्यू लेने का तरीका ही गलत है. बता दें कि अलीराजपुर जिला शिक्षा के मामले में पहले से ही देश के पिछड़े जिलों में शुमार है.

 
Flowers