शिक्षाकर्मियों के दल ने की पंचायत मंत्री से मुलाकात, संविलियन का वादा दिलाया याद | Teachers' team met Panchayat Minister Memorandum promised reminded

शिक्षाकर्मियों के दल ने की पंचायत मंत्री से मुलाकात, संविलियन का वादा दिलाया याद

शिक्षाकर्मियों के दल ने की पंचायत मंत्री से मुलाकात, संविलियन का वादा दिलाया याद

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:21 PM IST, Published Date : January 5, 2020/5:00 pm IST

रायपुर। संविलियन प्रक्रिया में तेजी लाने शिक्षाकर्मियों का एक दल छत्तीसगढ़ के पंचायत मंत्री से मिला। इस दौरान शिक्षाकर्मियों ने पंचायत मंत्री टीएस सिंहदेव से कई मामलों पर चर्चा के साथ घोषणा पत्र का वादा भी याद दिलाया। जिसमें प्रदेश में कांग्रेस को सरकार बनने पर दो वर्ष के अनुभव वालों का भी संविलियन किया जाना था।

यह भी पढ़ें- बेटे की हुई की ‘पिटाई’ तो मां ने उगली सच्चाई, प्राइवेट पार्ट में छि…

संविलियन अधिकार मंच के प्रदेश संयोजक विवेक दुबे ने बताया कि पूर्व सरकार ने 8 साल के शिक्षाकर्मियों का संविलियन किया था, लेकिन कांग्रेस पार्टी के वादों के आधार पर अब तक बचे 15 हजार शिक्षाकर्मियों का भी संविलियन हो जाना था लेकिन अभी तक प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी है।

यह भी पढ़ें- डिप्टी सीएम अजित पवार और मंत्री अशोक चव्हाण में ठनी, बैठक छोड़कर नि…

बता दें कि प्रदेश में 1लाख 80 हजार शिक्षाकर्मी थे, जिनमें से 1 लाख 35 हजार शिक्षाकर्मियों का संविलियन हो चुका है। अब बचे 15 हजार शिक्षाकर्मी अपने संविलियन के लिए परेशान हैं।