टीम इंडिया ने दूसरे टी20 में न्यूजीलैंड को सात विकेट से हराया, सीरीज में 1-1 से बराबरी | Team India beat New Zealand by seven wickets in second T20

टीम इंडिया ने दूसरे टी20 में न्यूजीलैंड को सात विकेट से हराया, सीरीज में 1-1 से बराबरी

टीम इंडिया ने दूसरे टी20 में न्यूजीलैंड को सात विकेट से हराया, सीरीज में 1-1 से बराबरी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:55 PM IST, Published Date : February 8, 2019/9:46 am IST

ऑकलैंड। इडेन मैदान में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज का दूसरा मैच सात विकेट से जीत लिया है। जीत के साथ टीम इंडिया तीन मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है। टीम इंडिया पहला मैच 80 रन से हारी थी। 10 फरवरी रविवार को सीरीज का निर्णायक मुकाबला खेला जाएगा।

पढ़ें-आईसीसी ने जारी की महिला वनडे बल्लेबाज़ों की रैंकिंग,स्मृति मंधाना पहुंची पहले …

न्यूजीलैंड पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम को 158 रनों का लक्ष्य दिया था। टीम इंडिया ने इस आसान से लक्ष्य को 18.5 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 162 रन बनाकर हासिल कर लिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने शानदार शुरुआत की। सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (50) और शिखर धवन (30) ने पहले विकेट के लिए 79 रन जोड़े। इस साझेदारी को ईश सोढ़ी ने 10वें ओवर में रोहित को आउट कर तोड़ा। उन्होंने रोहित को डीप मिडविकेट पर टिम साउदी के हाथों लपकवाया। रोहित ने 29 गेंदों की पारी में 3 चौके और 4 छक्के जमाए।

पढ़ें- मिताली राज 200वां वनडे इंटरनेशनल खेलने वाली पहली महिला क्रिकेटर बनीं

इसके बाद शिखर भी ज्यादा टिक नहीं सके और 88 के कुल स्कोर पर आउट हो गए। उन्हें लॉकी फग्र्यूसन ने 11वें ओवर में कोलिन डी ग्रांडहोम को कैच आउट कराया। शिखर ने 31 गेंदों की अपनी पारी में 2 चौके मारे। भारत को तीसरा झटका विजय शंकर (14) के रूप में लगा। वह 14वें ओवर में मिशेल सैंटनर की गेंद पर बड़ा शॉट मारने की फिराक में साउदी के कैच थमा बैठे। उनका विकेट 118 के कुल स्कोर पर गिरा। यहां से ऋषभ पंत (नाबाद 40) और महेंद्र सिंह धोनी (नाबाद 20) ने मोर्चा संभाला। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 44 रन की विजयी साझेदारी की। पंत ने 28 गेंदों की पारी में 4 चौके और 1 छक्का जड़ा। पंत ने चौका जड़कर टीम को जी दिलाई। वहीं, धोनी ने 17 गेंदों की अपनी पारी में 1 चौका लगाया।