महेंद्र सिंह धोनी के समर्थन में आये टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री | Team India coach Ravi Shastri who came in support of Mahendra Singh Dhoni

महेंद्र सिंह धोनी के समर्थन में आये टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री

महेंद्र सिंह धोनी के समर्थन में आये टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:26 PM IST, Published Date : November 15, 2017/12:14 pm IST

टीम इंडिया के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने एक बार फिर महेंद्र सिंह धोनी का समर्थन किया है। उन्होंने पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों के लेकर बड़ा बयान दिया है। शास्त्री ने कहा है कि दो बार के वर्ल्ड कप विजेता कप्तान पर कमेंट्स करने से पहले लोगों को अपने करियर को देखना चाहिए। मालूम हो कि इससे पहले भी शास्त्री ने धोनी का पक्ष लेते हुए कहा था, ‘जो लोग जलते हैं, वो जल्द धोनी के इंटरनेशनल करियर को खत्म होते देखना चाहते हैं।’गौरतलब हो कि न्यूजीलैंड के खिलाफ राजकोट में संपन्न दूसरे टी-20 इंटरनेशनल मैच में धोनी ने धीमी पारी खेली थी। इस मैच में टीम इंडिया को 40 रन से हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद से धोनी के भविष्य पर सवाल खड़े होने लगे थे। टीम इंडिया के पूर्व स्टाइलिस बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण और तेज गेंदबाज अजित अगरकर सहित कुछ पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों ने टी-20 इंटरनेशनल मैचों में धोनी के करियर पर सवाल उठाया था।

 

55 वर्षीय शास्त्री ने कहा, ‘धोनी पर कमेंट करने से पहले लोगों को अपने करियर को देखना चाहिए। इस पूर्व कप्तान में अभी भी काफी क्रिकेट बचा है और यह टीम की जिम्मेदारी है कि वो इस खिलाड़ी का समर्थन करे।’ शास्त्री कोलकाता में फेनेटिक खेल संग्रहालय में 2011 में वर्ल्ड कप विजेता रही भारतीय टीम के खिलाड़ियों के ऑटोग्राफ वाला बल्ला देख रहे थे। कोच ने कहा कि मौजूदा टीम की संस्कृति प्रदर्शन और गुणवत्ता पर आधारित है। उन्होंने कहा, ‘विकेट के पीछे और बल्ले से क्षमता, समझदारी और मैदान पर चपलता को देखते हुए कोई भी धोनी से बेहतर नहीं है।’ शास्त्री ने खिलाड़ियों की तारीफ करते हुए कहा, ‘क्षेत्ररक्षण के मामले में यह फिलहाल दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीम है और शायद यही इसे अतीत की भारतीय टीमों से अलग करता है।’बता दें कि टीम इंडिया और श्रीलंका के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का  पहला टेस्ट 16 नवंबर से ईडन गार्डन में खेला जाएगा और नए कार्यकाल में यह शास्त्री की पहली घरेलू टेस्ट सीरीज होगी। उन्होंने कहा, ‘यह टीम मैदान पर हमेशा जीतने के लिए उतरती है। हमें उम्मीद है कि दक्षिण अफ्रीका जाने से पहले हम डेढ़ महीने तक चलने वाली सीरीज जीतेंगे।

हार्दिक पांड्या को टेस्ट सीरीज के पहले दो मैचों के लिए आराम दिया गया है, जिस पर शास्त्री ने कहा, ‘यह टीम किसी एक खिलाड़ी से नहीं है, हम एक साथ हारते हैं, एक साथ जीतते हैं।’ गेंदबाजी कोच भरत अरुण के साथ पहुंचे शास्त्री ने लगभग दो घंटे तक इस संग्रहालय को देखा जिसे खेल इतिहासविद बोरिया मजूमदार ने खोला है।सर डोनाल्ड ब्रेडमैन के 1948 के बल्ले के साथ स्टांस लेते हुए शास्त्री ने कहा, ‘लकड़ी इतनी अच्छी है कि अब भी आप इसके साथ कुछ शॉट खेल सकते हो।’ उन्होंने विराट कोहली के बल्ले की तुलना ब्रेडमैन के बल्ले से की और 2015 विश्व कप की टीम निदेशक की अपनी जर्सी और कैप संग्रहालय को दान में दी। वह उसेन बोल्ट से जुड़ी चीजों से काफी प्रभावित हुए किये