नए साल पर टीम इंडिया ने की ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री से मुलाकात, चौथा टेस्ट गुरुवार से | Team India meets Australias Prime Minister on New Year

नए साल पर टीम इंडिया ने की ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री से मुलाकात, चौथा टेस्ट गुरुवार से

नए साल पर टीम इंडिया ने की ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री से मुलाकात, चौथा टेस्ट गुरुवार से

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:53 PM IST, Published Date : January 1, 2019/10:21 am IST

सिडनी। ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने मंगलवार को भारतीय क्रिकेट टीम को अपने आधिकारिक आवास पर आमंत्रित किया। विराट कोहली की कप्तानी में ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर गई टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री भी पीएम मॉरिसन से मुलाकात के दौरान मौजूद थे। साथ ही, मेजबान टीम के खिलाड़ी भी इस कार्यक्रम में मौजूद रहे। 

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने ट्विटर पर कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं, जिसमें विराट कोहली और टीम पीएम स्कॉट मॉरिसन के साथ खड़ी नजर आ रही है। एक अन्य तस्वीर में टीम इंडिया के साथ ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाड़ी भी खड़े हुए हैं।

यह भी पढ़ें : नया बरस में गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ 

बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का चौथा और अंतिम टेस्ट मैच गुरुवार से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। भारतीय टीम बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में जीत दर्ज कर सीरीज में 2-1 की बढ़त बनाए हुए है।

 
Flowers