तेजप्रताप यादव ने दिया इस्तीफा, अलग पार्टी बनाने की सुगबुगाहट तेज | Tej Pratap Yadav tweets that he has resigned as Chief of RJD's Student Wing

तेजप्रताप यादव ने दिया इस्तीफा, अलग पार्टी बनाने की सुगबुगाहट तेज

तेजप्रताप यादव ने दिया इस्तीफा, अलग पार्टी बनाने की सुगबुगाहट तेज

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:33 PM IST, Published Date : March 28, 2019/12:21 pm IST

पटना।आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने छात्र राष्ट्रीय जनता दल के संरक्षक पद से इस्तीफा दे दिया है। तेज ने ट्विटर के माध्यम से जानकारी देते हुए कहा है कि छात्र राष्ट्रीय जनता दल के संरक्षक के पद से मैं इस्तीफा दे रहा हूँ।नादान हैं वो लोग जो मुझे नादान समझते हैं।
कौन कितना पानी में है सबकी है खबर मुझे।

ये भी पढ़ें-शिक्षाकर्मी फर्जीवाड़ा : पदस्थापना के 10 साल बाद सच्चाई आई सामने

<blockquote class=”twitter-tweet”><p lang=”hi” dir=”ltr”>छात्र राष्ट्रीय जनता दल के संरक्षक के पद से मैं इस्तीफा दे रहा हूँ।<br>नादान हैं वो लोग जो मुझे नादान समझते हैं।<br> कौन कितना पानी में है सबकी है खबर मुझे।</p>&mdash; Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) <a href=”https://twitter.com/TejYadav14/status/1111229882535694337?ref_src=twsrc%5Etfw”>March 28, 2019</a></blockquote> <script async src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” charset=”utf-8″></script>

ज्ञात हो कि इससे पहले तेज प्रताप ने प्रेस कांफ्रेंस करके भी यह जानकारी दी थी। जिसे बाद में ख़ारिज कर दिया गया था। राजनीतिक गलियारे में यह भी चर्चा थी कि तेज प्रताप अपनी पिता से अलग पार्टी बना सकते हैं। अब उनके इस्तीफे के बाद इस बात की आशंका बढ़ गई है कि वह आरजेडी का साथ छोड़ सकते हैं। गौरतलब है कि तेज प्रताप और उनके परिवार में लंबे समय से कुछ ठीक नहीं चल रहा है। पहले उन्होंने अपनी पत्नी ऐश्वर्या राय को तलाक देने की अर्जी दाखिल की और अब धीरे-धीरे पार्टी से किनारा कर रहे हैं।