केन्या के होटल में आतंकी हमला, 11 लोगों की मौत, कई घायल | Terrorist attack in Kenya hotel

केन्या के होटल में आतंकी हमला, 11 लोगों की मौत, कई घायल

केन्या के होटल में आतंकी हमला, 11 लोगों की मौत, कई घायल

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:06 PM IST, Published Date : January 16, 2019/8:22 am IST

नैरोबी। केन्या के नैरोबी स्थित पांच सितारा होटल में हुए आतंकी हमले में 11 लोगों के मारे जाने की खबर है। हादसे में कई घायल बताए जा रहे हैं। सोमालिया के चरमपंथी अल शबाब ने हमले की जानकारी ली है। मंगलवार दोपहर तीन बजे आतंकियों ने पार्किंग में खड़ी गाड़ी को विस्फोट से उड़ा दिया।

पढ़ें-पेरिस की बेकरी में धमाका, दो दमकल कर्मी सहित चार की मौत, 47 की हालत गंभीर

हथियारों से लैस आतंकियों ने होटल में दाखिल होकर फायरिंग शुरू कर दी। होटल में गोलीबारी के बाद अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर पहुंची फोर्स ने राहत और बचाव कार्य शुरू किया। होटल में दाखिल होकर सुरक्षाबलों ने लोगों को बाहर निकाला।

पढ़ें-ट्रंप ने अधिकारियों से पूछा, अवैध रूप से प्रवेश करने की कोशिश करने …

सोमालिया के चरमपंथी संगठन अल-शबाब ने हमले की जिम्मेदारी लेते हुए कहा कि उसके सदस्य अंदर लड़ रहे हैं। इस संगठन ने 2013 में वेस्टगेट मॉल पर हमला किया था, जिसमें 67 लोगों की मौत हुई थी। अल शबाब ने 2011 में केन्या द्वारा सोमालिया में सैनिक भेजने के खिलाफ बदला लेने का संकल्प लिया है। अल कायदा से संबद्ध समूह केन्या में सैकड़ों लोगों की जान ले चुका है।