थाईलैंड की गुफा से सकुशल निकाल लिए गए सभी बच्चे और कोच | Thailand Cave Rescued :

थाईलैंड की गुफा से सकुशल निकाल लिए गए सभी बच्चे और कोच

थाईलैंड की गुफा से सकुशल निकाल लिए गए सभी बच्चे और कोच

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:55 PM IST, Published Date : July 10, 2018/4:06 pm IST

बैंकॉक। थाईलैंड की गुफा में 17 दिनों से फंसे 12 बच्चे और एक कोच को आखिरकार बाहर निकाल लिया गया है। मंगलवार को रेस्क्यू टीम की जबरदस्त कोशिशों के बाद सभी को सकुशल बाहर निकाला गया। हालांकि आखिर में निकाले गए बच्चों के स्वास्थ्य के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं आई है।

बता दें कि पहले और दूसरे दिन के बचाव अभियान के दौरान जो बच्चे बाहर निकाले गए थे, वे अभी अस्पताल में भर्ती हैं। उन्हें संक्रमण का डर होने के चलते उनके माता-पिता से भी नहीं मिलने दिया गया है। बचाव अभियान के कमांडर नारोंगसाक ओसोतानकोर्न ने हालांकि कहा कि जिन बच्चों को बचाया गया है, उनकी हालत अच्छी है।

यह भी पढ़ें : ब्रिटेन की थेरेसा सरकार राजनीतिक संकट में , 24 घंटे के भीतर 3 मंत्रियों का इस्तीफा

बता दें कि ब्राजील के दिग्गज फुटबॉलर रोनाल्डो, इंग्लैंड के जोन स्टोन्स और अर्जेंटीना के लियोनेल मेस्सी ने बच्चों को शुभकामनाएं दीं है। सबसे बड़ी बात यह कि फीफा अध्यक्ष जियानी इनफैनटिनो ने भी बच्चों की फुटबॉल टीम को रूस में विश्व कप का फाइनल मैच देखने के लिए आमंत्रित किया था लेकिन चिकित्सकों ने उनके प्रस्ताव को यह कहते हुए मना कर दिया कि बच्चे ठीक है लेकिन फिर भी अभी उन्हें एक हफ्ते तक अस्पताल में रहना चाहिए।

 

वेब डेस्क, IBC24