बेल्जियम से रेमडेसिविर इंजेक्शन के 9000 वाइल लेकर दिल्ली पहुंचा विमान.. अमेरिका, रूस के बाद फ्रांस ने भी भेजे मेडिकल उपकरण | The aircraft arrived in Delhi with 9000 vials of Remdacivir injection from Belgium

बेल्जियम से रेमडेसिविर इंजेक्शन के 9000 वाइल लेकर दिल्ली पहुंचा विमान.. अमेरिका, रूस के बाद फ्रांस ने भी भेजे मेडिकल उपकरण

बेल्जियम से रेमडेसिविर इंजेक्शन के 9000 वाइल लेकर दिल्ली पहुंचा विमान.. अमेरिका, रूस के बाद फ्रांस ने भी भेजे मेडिकल उपकरण

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:50 PM IST, Published Date : May 2, 2021/3:06 am IST

नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच बेल्जियम से आज सुबह रेमडेसिविर इंजेक्शन की 9,000 वाइल दिल्ली पहुंची है।

कोरोना पीड़ितों के लिए रेमडेसिविर इंजेक्शन काफी मददगार साबित हुई है। इसकी मांग बढ़ने के साथ देश में इसकी कालाबाजारी भी शुरू हो गई है। कई मरीजों ने इस इंजेक्शन के नहीं मिलने से भी दम तोड़ा है। 

कोरोना से भारत की हालत खराब होता देख दुनिया के कई देशों ने मदद के लिए हाथ बढ़ाए हैं। 

वहीं आज सुबह फ्रांस से मेडिकल उपकरण की एक खेप भारत पहुंची। इससे पहले अमेरिका और रुस ने भी कई मेडिकल उपकरण भेजे थे।