बलौदाबाजार पेंशनर एसोसिएशन और बेलतरा क्षेत्र के किसानोें, सरपंचों ने सरकार की ओर बढ़ाया मदद के लिए हाथ, सीएम भूपेश बघेल को सौपी सहायता राशि | The Balodabazar Pensioners Association and the farmers of Beltara region, the sarpanches donte fund for fight against Corona

बलौदाबाजार पेंशनर एसोसिएशन और बेलतरा क्षेत्र के किसानोें, सरपंचों ने सरकार की ओर बढ़ाया मदद के लिए हाथ, सीएम भूपेश बघेल को सौपी सहायता राशि

बलौदाबाजार पेंशनर एसोसिएशन और बेलतरा क्षेत्र के किसानोें, सरपंचों ने सरकार की ओर बढ़ाया मदद के लिए हाथ, सीएम भूपेश बघेल को सौपी सहायता राशि

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:41 PM IST, Published Date : June 15, 2020/4:27 pm IST

रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से आज यहां उनके निवास कार्यालय में शैलेष नितिन त्रिवेदी के नेतृत्व में आए पेंशनर एसोसिएशन बलौदाबाजार के प्रतिनिधिमंडल ने सौजन्य मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने छत्तीगसढ़ राज्य में कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए शासन-प्रशासन द्वारा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में संचालित कार्यों की सराहना की। प्रतिनिधिमंडल ने इस मौके पर मुख्यमंत्री को पेंशनर एसोसिएशन बलौदाबाजार की ओर से 51 हजार रूपए का चेक सौंपा। मुख्यमंत्री ने पेंशनर एसोसिएशन से प्राप्त सहयोग राशि के लिए सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों को धन्यवाद दिया। इस अवसर पर पेंशनर एसोसिएशन के संरक्षक डी.पी. जैन, जिला अध्यक्ष एस.एस. सोनी, अरूण माहेश्वरी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Read More: छत्तीसगढ़ में आज कुल 48 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि, एक्टिव मरीजों की संख्या हुई 879

वहीं, सत्येन्द्र कौशिक के नेतृत्व में आए बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के सरपंचों और किसानों के प्रतिनिधिमंडल ने सीएम भूपेश बघेल से सौजन्य मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने छत्तीगसढ़ राज्य में किसानों के हित में शुरू की गई ‘राजीव गांधी किसान न्याय योजना‘ के लिए मुख्यमंत्री का आभार जताया। प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए मुख्यमंत्री सहायता कोष के लिए 82 हजार 650 रूपए का चेक सौंपा। मुख्यमंत्री ने बेलतरा क्षेत्र के किसानों एवं सरपंचों को इस सहयोग राशि के लिए धन्यवाद दिया। मुख्यमंत्री ने किसानों से खरीफ की तैयारियों के बारे में चर्चा की और फसलों को सुरक्षित रखने के लिए खुले में चरने वाले पशुओं के रोका-छेका की व्यवस्था करने की बात कही। मुख्यमंत्री ने कहा कि बेहतर फसल उत्पादन एवं बारहमासी खेती के लिए पशुओं का रोका-छेका जरूरी है। गांवों में गौठानों के निर्माण का उद्देश्य खुले में पशुओं की चराई को रोकना, पशुओं का संरक्षण एवं संवर्धन करना है। इस अवसर पर रामकुमार भोई, विरेन्द्र गौराहा, कपिल साहू, जगत सोनी, मनीष सेंगर, सदन सिंह तथा अन्य लोग उपस्थित थे।

Read More: डॉ विष्णु दत्त होंगे मेडिकल कॉलेज रायपुर के नए डीन, आदेश जारी